4 साल की उम्र में लिखा गाना, अब ऑस्कर में एंट्री
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में 4-4 अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में छाईं सिंगर और म्यूजिशन अब ऑस्कर्स में भी अपने जलवे दिखाती नजर आएंगी। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 'आग में तपकर कुंदन' बनीं बिली, कभी नहीं गईं स्कूल मात्र 18 साल की उम्र में ही बिली ईलिश आज दुनियाभर में पॉप्युलर हैं। लेकिन वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिली कभी स्कूल नहीं गईं। उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की थी। चूंकि उन्होंने घर पर पढ़ाई की, इसलिए उन्हें बाकी ऐक्टिविटीज के लिए काफी वक्त मिला। 4 साल की उम्र में लिखा पहला गाना! बिली के पैरंट्स म्यूजिशन थे, इसलिए म्यूजिक और गाने लिखने की पाक कला बिली को विरासत में मिली थी। बचपन से ही उनका रुझान म्यूजिक की तरफ हो गया। ऐसा कहा जाता है कि बिली ने अपना पहला गाना मात्र 4 साल की उम्र में ही लिख दिया था। गाने लिखने और गाने के अलावा बिली को ऐक्टिंग और डांस का भी शौक रहा है। उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी बनाईं, जिन्हें वह अपने कैमरे से ही शूट किया करती थीं। इस गाने से मिला स्टारडम बिली 2016 में उस वक्त दुनिया की नजरों में आईं जब उन्होंने अपना गाना 'ओशन आइज' साउंड क्लाउड पर डाला। इसके बाद गाना वायरल हो गया और वह स्टार बन गईं। इसके बाद बिली ने कई और गाने रेकॉर्ड और रिलीज किए, जो खूब चर्चित रहे। 4 ग्रैमी पाने वाली सबसे यंग और पहली महिला बिली 4 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे पहली महिला हैं। ग्रैमी 2020 में उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, रेकॉर्ड ऑफ द इयर, सॉन्ग ऑफ द इयर और अल्बम ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया। आज उनकी सफलता और संघर्ष की कहानी किसी मिसाल से कम नहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S27aEX
Comments
Post a Comment