TanhaJi ने 19वें दिन भी करोड़ों में की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर Tanahji - The Unsung Warrior की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अपने तीसरे मंगलवार को भी फिल्म में देसी टिकट खिड़की पर करोड़ों में कमाई की है। खास बात यह कि फिल्म ने 19वें दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह इस लिहाज से भी जबरदस्त है कि शुक्रवार को ही रिलीज हुई 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने मंगलवार को 3.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। क्या 'जवानी जानेमन' रोकेगी रफ्तार? 'तान्हाजी' ने इस हफ्ते अभी तक करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई करीब 222 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि यह फिल्म लाइफटाइम 260 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर लेगी। आगामी शुक्रवार को सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 'तान्हाजी' की कमाई पर असर पड़ने की पूरी संभावना है। महाराष्ट्र में कमाई घटी, लेकिन अभी भी टॉप पर 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 19वें दिन तक 221.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मंगलवार को महाराष्ट्र में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अभी फिल्म की हर दिन की कमाई का 60 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र से ही आ रहा है। फिल्म मराठी भाषा में भी रिलीज हुई है। मराठी वर्जन ने अभी तक 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'तान्हाजी' की कमाई पर एक नजर पहला हफ्ता - 115.28 करोड़ रुपये दूसरा हफ्ता- 77.87 करोड़ रुपये तीसरे शुक्रवार - 5 करोड़ रुपये शनिवार - 8.50 करोड़ रुपये रविवार - 12 करोड़ रुपये सोमवार - 4 करोड़ रुपये मंगलवार - 3.25 करोड़ रुपये 10 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म बता दें कि 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' एक हिस्टॉरिकल ड्रामा है। इसमें मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ काजोल और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और यह 10 जनवरी 2020 के दिन रिलीज हुई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ucf7dg
Comments
Post a Comment