फिल्म के सेट पर क्या सर्व करने को तैयार हैं सनी?
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन इन दिनों वह पति डेनियल वेबर की साइकॉलॉजिकल थ्रिलर में बिजी हैं। इस फिल्म को वह प्रड्यूस कर रही हैं। प्रड्यूसर के रोल पर सनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे कई बार प्रॉफिट देखते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि कहां जाना है और सही जगह पर सही लोग हैं या नहीं। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें अहंकार नहीं है और वह फिल्म के सेट पर किसी को भी चाय सर्व कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी बराबर हैं। बजट रखना होता है तय सनी कहती हैं कि जब तक आप सलमान, आमिर या शाहरुख खान नहीं हैं, आपको अपनी फिल्म का बजट तय रखना होता है। प्रड्यूसर बनने के साथ ही सनी बजट और स्टोरी को कंट्रोल में रखती हैं। सनी के पास इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स वहीं, कैमरे के सामने वाले रोल पर सनी कहती हैं कि उनके पास कुछ प्रॉजेक्ट्स हैं जैसे एक ऐक्शन फिल्म है, एक ड्रामा प्रॉजेक्ट है और पिता-बेटी की कहानी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36DXjux
Comments
Post a Comment