F9: इस बार स्पीड के साथ होगा घनघोर ऐक्शन
'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने चंद दिन पहले ही 9वें पार्ट यानी 'F9: द फास्ट सागा' का टीजर रिलीज किया था, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया था। कहा जा रहा था कि फिल्म में चार्लीज थेरॉन और जॉन सीना भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने 'एफ9' के सभी स्टार्स के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रिलीज किए गए टीजर में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया था, जिससे फैन्स को लगा कि शायद इसमें फैमिली ड्रामा ही मुख्य एलिमेंट होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हर पार्ट की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' यानी 'एफ9' में जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच देखने को मिलेगा। यह होगी 'एफ9' की कहानी 'एफ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं चार्लीज थेरॉन फिर से नेगेटिव किरदार में वापसी कर सकती हैं। 31 जनवरी को ट्रेलर रिलीज जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी 'एफ9' का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन, जॉन सीना और लुडाक्रिस नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म से भिड़ेगी 'एफ9' 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान स्टारर 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। लेकिन अभी से बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर कुछ भी कह पाना गलत होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/317lTCL
Comments
Post a Comment