आम्रपाली पर रानी चटर्जी ने क्या कहा

लक्ष्मी शंकर मिश्र, लखनऊ सिर्फ 14 साल की उम्र में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करनेवाली अब एक नए अवतार के लिए तैयार हैं। पहले जिम जाकर उन्होंने खुद को सुडौल बनाया और अब 'कमसिन कमरिया' के साथ रानी MX Player की वेब सीरिज '' के जरिए धमाल मचाने जा रही हैं। बता दें कि रानी भोजपुरी में रेकॉर्ड 350 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। अब वह बॉलिवुड के लिए तैयार हो रही हैं। अगले सीजन में वह बिग बॉस में भी आ सकती हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में वेबसीरिज 'मस्तराम' से लेकर बिग बॉस में जाने और बॉलिवुड में अलग मुकाम बनाने सहित अपने हर सपने के बारे में रानी ने खुलकर बात की। सहित नई अभिनेत्रियों से कंपटिशन के सवाल पर रानी हंसते हुए कहती हैं, 'अरे नहीं...ये अभी इंडस्ट्री में नई हैं। जो काम मैंने 10 साल पहले कर दिया, आज ये लोग उसे कर रहे हैं। आज मैं जो कर रही हूं, उसे आम्रपाली नहीं कर पाएंगी। तो सबका अपना अलग सफर है और किसी के कारण किसी का काम नहीं रुकता। हर दौर में नए लोग आएंगे।' अचानक जिम जाने के सवाल पर रानी का जवाब रानी चटर्जी अचानक जिम जाने लगीं? पतली होने पर भोजपुरी में तो काम शायद ना मिले? इस सवाल पर रानी जोर से हंसती हैं। फिर कहती हैं, 'अरे....अब इतना काम कर लिया है कि भोजपुरी में अपनी शर्तों पर काम करती हूं। 18 साल दिए हैं भोजपुरी सिनेमा को। इतना करने के बाद भी अगर अपने मन का ना कर पाऊं तो फिर क्या फायदा। दरअसल, सच कहूं तो मैं बॉलिवुड में अब काम करना चाहती हूं। साथ ही खुद को फिट रखना चाहती हूं। फैन्स को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहती हूं। बस यही सोचकर जिम जाती हूं और विडियो भी शेयर करती हूं।' ‘लेडी सिंघम’ से भोजपुरी में रानी का नया अवतार रानी चटर्जी मानती हैं कि उनकी फिटनेस को भी अब भोजपुरी निर्माता भुनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जब से मैंने अपने शरीर पर काम करना शुरू किया है, एक बात अच्छी हुई है। अब निर्माता मेरे पास ऐक्शन फिल्में और महिलाओं पर केंद्रित फिल्में लेकर आ रहे हैं। मैं यही चाहती भी हूं। अब अच्छी फिल्में ही करनी है, यह मैंने सोच लिया है।' रानी ने माना, डबल मिनिंग में फंस गई रानी चटर्जी ने खुद स्वीकार किया कि वह डबल मिनिंग गानों के चक्कर में फंसकर कुछ गलत फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई से थी। मुझे भोजपुरी नहीं आती थी। सिर्फ 14 की उम्र में मैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ले चुकी थी। ऐसे में निर्माता मुझसे झूठ बोलकर या कोई अन्य मिनिंग समझाकर डबल मिनिंग गाने शूट कराते रहे। पर, जबसे मेरी समझ बन गई है, मैं सीधे ऐसे गानों को मना कर देती हूं।' मस्तराम में यह है रानी का किरदार मस्तराम में क्या किरदार है? इस सवाल पर रानी कहती हैं, 'विषय थोड़ा बोल्ड जरूर है लेकिन कहानी बिल्कुल असल जीवन पर है। मैं इस वेबसीरिज के जरिए अपने फैंस को भी तौल रही हूं कि वे मुझे इस रोल में कितना पसंद करेंगे। इसमें मैं 'चना जोर गरम' बेचने वाली बनी हूं, जो काफी खूबसूरत है। काफी लोग उसे पसंद करते हैं।' 'नई भोजपुरी हिरोइनों को ट्रोल ना करें' रानी चटर्जी ने इस दौरान एक अपील भी की। उन्होंने कहा, 'अक्सर देखने को मिलता है कि भोजपुरी में आने वाली नई हिरोइनों को ट्रोल किया जाता है। मुझे यह बहुत बुरा लगता है। कई बार मैंने देखा है कि आम्रपाली दूबे को लोग ट्रोल कर देते हैं। मैं ट्रोलर्स से कहना चाहती हूं कि अगर उसके अंदर टैलेंट नहीं होता तो इस इंडस्ट्री में वह अब तक इस मुकाम तक नहीं पहुंची होती। हमें सबका सम्मान करना चाहिए।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37LOorZ

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार