अनुराग की फिल्म 'बमफाड़' के बारे में जानें सब

लक्ष्मी शंकर मिश्र, लखनऊ अपने प्रोडक्शन के तहत 'बमफाड़' फिल्म लेकर आ रहे हैं। जी हां, इस फिल्म का नाम ही बमफाड़ है। पूर्वांचल का भौकाली शब्द है 'बमफाड़'। इसका मतलब खोजने मत जाइए, बस इस शब्द को मसहूस कर लीजिए, मतलब समझ जाएंगे। जी, तो हम बात कर रहे हैं इस फिल्म के बारे में। इससे पहले यह जान लीजिए यह फिल्म 'बमफाड़' कानपुर पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म से के बेटे आदित्य रावल डेब्यू कर रहे हैं। आदित्य रावल के पिता की भूमिका में हैं, टीवी धारावहिक निमकी मुखिया से मशहूर हुए कलाकार विजय कुमार। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने इस फिल्म के बारे में विजय कुमार से विशेष बातचीत की। विजय कुमार ने बताया, 'यह एक शानदार फिल्म है, जिसमें आपको अनुराग कश्यप स्टाइल फिल्म की झलक मिलेगी। यह एक जुनूनी प्रेम कहानी है, जिसकी पृष्‍ठभूमि इलाहाबाद की है। हालांकि फिल्म की शूटिंग कानपुर में हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग नहीं हैं। 'मुक्काबाज' सहित उनके लिए कई फिल्में लिखने वाले रंजन चंदेल इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। 'अर्जुन रेड्डी' से अचानक चर्चा में आईं शालिनी पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।' 'बाहुबली नेता पर आधारित है फिल्म' विजय कुमार आगे बताते हैं, 'कानपुर में शूटिंग के कारण कनपुरिया अंदाज आपको एक बार फिर लुभानेवाला है। फिल्म की कहानी के पीछे यूपी (इलाहाबाद) का एक बाहुबली नेता है जो जेल से रहकर बाहर अपराध की दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। बाद में इसमें लव का तड़का लगता है और फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आता है।' यहां है कहानी में ट्विस्ट विजय कुमार बताते हैं, 'आदित्य किन्हीं परिस्थितियों में इसी बाहुबली से जा मिलते हैं। पर, यहां ट्विस्ट यह आता है कि इस बाहुबली का एक और सहयोगी है, जिसकी प्रेमिका से आदित्य को प्यार हो जाता है। इसके बाद फिल्म की कहानी बाहुबल, प्रेम और एक पिता के संघर्ष को लेकर आगे बढ़ती है।' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। हालांकि अभी फिल्म रिलीज की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से अनुराग कश्यप की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। सुपर-30 में भी दिखे थे विजय कुमार बता दें कि विजय कुमार एनएसडी के स्टूडेंट रहे हैं। वह टीवी, फिल्म और थिअटर में बराबर सक्रिय हैं। विजय कुमार की प्रमुख फिल्मों की बात करें तो बजरंगी भाईजान, सुपर 30 और सोनचिड़िया में दिखे थे। आगे वह महेश भट्ट की आत्मकथा को लेकर बन रही वेब सीरिज में काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा कई और फिल्मों के भी ऑफर उनके पास हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RylPc2

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार