'राधे' के लिए सलमान लेंगे 'बाहुबली' का सहारा!
'दबंग 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में जी-जान से जुटे हुए हैं। इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सलमान और फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्लाइमैक्स के लिए 7.50 करोड़ देंगे सलमान? फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। तभी तो जैसे ही 'राधे' के सेट कोई भी तस्वीर सामने आती है तो वह सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो जाती है। और अब खबर आ रही है कि सलमान अपनी इस फिल्म के क्लाइमैक्स को जबरदस्त बनाने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। क्लाईमैक्स में 'बाहुबली' इफेक्ट खबर आ रही है कि 'राधे' के क्लाइमैक्स में जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा और यह सीन काफी बड़े स्तर का होगा। मेकर्स इसके लिए उसी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, जिसका प्रभास स्टारर 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' में किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह क्लाइमैक्स सीन 20 मिनट लंबा होगा और इसके लिए सलमान साढ़े सात करोड़ रुपये देने के लिए तैयार भी हो गए हैं। एक सोर्स के अनुसार, क्रोमा की पर शूट करना काफी महंगा होता है और इसीलिए बड़े फिल्ममेकर ही इसे अफॉर्ड कर सकते हैं। शूट के लिए जिस तरह की लाइटिंग की जरूरत होती है वह काफी महंगी होती है। सलमान और रणदीप हुड्डा पर फिल्माया जाएगा क्लाइमैक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐक्शन सीन को सलमान और रणदीप हुड्डा पर फिल्माया जाएगा और यही सीन इस फिल्म की यूएसपी भी होगा। 'राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, गौतम गुलाटी और जैकी श्रॉफ भी होंगे। यह इस साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सलमान ने कुछ वक्त पहले 'कभी ईद कभी दिवाली' नाम से एक फिल्म अनाउंस की थी, जो 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए लीड हिरोइन की तलाश अभी जारी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36qQ0pO
Comments
Post a Comment