ये हैं इस हफ्ते की फिल्में, क्यों देखें और क्यों नहीं

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं और उसमें भी सबसे ज्यादा फिल्में हिंदी में बनाई जाती हैं। हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं। इस हफ्ते 31 जनवरी को भी 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में '', '', 'पगले आजम', 'गुल मकई' शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि आप इन फिल्मों को क्यों देख सकते हैं और क्यों छोड़ भी सकते हैं। जवानी जानेमनसैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। क्यों देखेंलंबे समय बाद सैफ और तब्बू की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। फिल्म में जहां सैफ एकदम दिलफेंक मस्तमौला स्वभाव में दिख रहे हैं वहीं तब्बू भी एकदम हिप्पी टाइप लुक में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ समय से तब्बू बिल्कुल अलग तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं। ऐसे में इस भूमिका में तब्बू को देखना दिलचस्प होगा। जहां तक डेब्यू करने वाली अलाया की बात है तो ट्रेलर में ही वह काफी फ्रेश और प्रॉमिसिंग नजर आ रही हैं। अगर हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म इस वीकेंड पर देखनी है तो उसके लिए 'जवानी जानेमन' एक अच्छी चॉइस होगी। न देखने के कारण?रोमांस, कॉमिडी या हल्की-फुल्की फिल्में देखना पसंद नहीं करते हों तभी आप इस फिल्म को छोड़ सकते हैं। हैपी हार्डी ऐंड हीरएक बार फिर इस फिल्म बॉलिवुड फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ऐक्टिंग करते नजर आएंगे। फिल्म का प्लॉट लंदन का और वहीं खूबसूरत लोकेशंस पर इसकी शूटिंग हुई है। फिल्म में हिमेश डबल रोल हैपी और हार्डी की भूमिका में हैं और इस फिल्म से सोनिया मान बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं जो पहले से पंजाबी और साउथ की फिल्मों का फेमस चेहरा हैं। क्यों देंखेंपहली बात तो इस फिल्म की यूएसपी है इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल का पहला गाना। हिमेश ने रानू को प्लेबैक सिंगिग में ब्रेक दिया है। अगर आपको पहले भी पर्दे पर हिमेश रेशमिया अच्छे लगे हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। सोनिया मान बेहद खूबसूरत हैं तो उनकी पहली बॉलिवुड फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए। बाकी लंदन की खूबसूरत लोकेशंस तो देखने को मिलेंगी ही। क्यों नहीं देख सकते?फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है और यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद नहीं तो इसे छोड़ सकते हैं। गुल मकईनोबल शांति पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई वह लड़की हैं जिसने अपनी पढ़ाई के लिए तालिबान जैसे खतरनाक आतंकवादियों से लोहा लिया। मलाला को बाद में आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी। मलाला अपने संघर्ष के लिए गुल मकई के नाम से ब्लॉग लिखा करती थीं इसलिए फिल्म का नाम भी 'गुल मकई' रखा है। क्यों देखेंफिल्म में अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता और मुकेश ऋषि जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। मलाला का संघर्ष पूरी दुनिया जानती है। अगर आतंकवाद की विभीषिका झेल रहे लोगों के बीच मलाला की बायॉपिक देखनी है तो इसे मिस नहीं करना चाहिए। क्यों नहीं देखें?अगर सीरियस फिल्मों का शौक नहीं रखते तो छोड़ भी सकते हैं। पगले आजमयह एक कॉमिडी फिल्म है जिसकी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट में आप केवल लिलिपुट को पहचानते हैं। यह फिल्म 3 दोस्तों की कहानी है जो अमीर बनने के लिए अमीर घर की लड़की से शादी करना चाहते हैं। क्यों देखेंकॉमिडी फिल्मों के शौकीनों के लिए ही यह फिल्म बनी है। इसके जरिए आपको नई स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। क्यों न देखेंहंसी, मजाक और उल्टी-पुल्टी हरकतों वाली फिल्में पसंद नहीं हो तो छोड़ सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aNBU58

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार