बिजनसवुमन बनीं सामंथा, शुरू किया यह काम
साउथ की टॉप हिरोइनों में शुमार और वहां की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली ऐक्ट्रेसेस में शामिल सामंथा अक्किनेनी अब एक बिजनसवुमन बन गई हैं। अक्किनेनी नागार्जुन की बहू और नागा चैतन्य की वाइफ सामंथा ने फैशन डिजाइनर शिल्पा रेड्डी और एजुकेशनिस्ट मुक्ता खुराना के साथ मिलकर एक प्री स्कूल बिजनस यानी अर्ली लर्निंग सेंटर की शुरुआत की है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को अपना फोकस सुधारने और बेहतर तरीके से फैसले लेने की ट्रेनिंग दी जाएगी। कुछ दिनों पहले सामंथा ने अपने फेसबुक पेज पर इस नए बिजनस और पार्टनरशिप के बारे में बताया था और सोमवार को उन्होंने अपने इस नए बिजनस वेंचर का लोगो और नाम फैन्स के साथ शेयर किया। एनजीओ भी चलाती हैं सामंथा बता दें कि फिल्मों में बिजी रहने के बावजूद सामंथा चैरिटी के लिए समय निकाल लेती हैं। साल 2012 में उन्होंने प्रत्यूषा सपॉर्ट के नाम से अपने एक एनजीओ की शुरुआत की थी जो कि गरीब बच्चों और महिलाओं को मेडिकल केयर उपलब्ध कराने का काम करती है। वहीं साल 2018 में उन्होंने एचआईवी से पीड़ित बच्चों के लिए सेंटा बनकर मदद की थी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो सामंथा ने हाल ही में राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की एक वेबसीरीज पूरी की है। वहीं उनकी तेलुगु फिल्म 'जानू' 14 फरवरी को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RUfvdT
Comments
Post a Comment