धनुष की फिल्म के साथ जुड़ी अब यह ऐक्ट्रेस
साउथ के मेगास्टार अपनी फिल्म 'कर्णन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मारी सेल्वराज इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में मलयालम ऐक्ट्रेस राजिशा विजयन मुख्य भूमिका में हैं। अब यह जानकारी सामने आई रही है कि इस फिल्म से एक और ऐक्ट्रेस जुड़ रही हैं। यह कोई और नहीं बल्कि फिल्म '96' सबका दिल जीत चुकी ऐक्ट्रेस गौरी जी किशन हैं। गौरी जी किशन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। दिलचस्प बात यह है कि लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित विजय अभिनीत फिल्म 'मास्टर' में भी गौरी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। खुद ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा निर्देशक मारी सेल्वराज के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए ऐक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया कि अब वह इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं यह जानकारी साझा करते हुए बहुत बहुत खुशी भी हो रही है। सेल्वराज जी जैसे बेहतर निर्देशक और धनुष के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहने वाला है।' फरवरी तक हो जाएगी शूटिंग पूरी फिल्म की शूटिंग तिरुनेलवेली में हो रही है। लोकप्रिय मलयालम अभिनेता लाल भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता योगी बाबू भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वी क्रिएशन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में संतोष नारायणन संगीत निर्देशक हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो फरवरी तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। Netrikkan की रीमेक बनाएंगे धनुष! उधर, साउथ से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि धनुष रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म Netrikkan के लिए रीमेक में काम करने जा रहे हैं। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं। यह फिल्म साउथ के ऐक्शन सुपरस्टार रजनीकांत की क्लासिकल हिट मानी जाती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2GH8yaJ
Comments
Post a Comment