दोस्त हो तो अक्षय कुमार जैसा हो, वरना न हो!
बॉलिवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय असल जीवन में भी अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं। सिने जगत में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले अक्षय हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। आम लोगों के अलावा वह सिनेमा की दुनिया में अपने दोस्तों के लिए भी हमेशा आगे आते हैं। बीते सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब अक्षय ने आमिर खान की वजह से अपने कदम पीछे खींच लिए। Vs लाल सिंह चड्ढा सोमवार की सुबह ने घोषणा की कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट बदल रहे हैं। पहले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ क्लैश करने वाली थी। दोनों ही फिल्में इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी। लेकिन अब अक्षय की फिल्म 2021 में 22 जनवरी के दिन रिलीज होगी। आमिर खान ने भी इसके लिए अक्षय का शुक्रिया अदा किया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय ने दोस्तों के लिए ऐसा कुछ किया हो। पैड मैन Vs पद्मावत बात दो साल पुरानी है। अक्षय कुमार की 'पैड मैन' पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। उस दिन कोई और बड़ी फिल्म नहीं आ रही थी। लेकिन फिर घोषणा हुई कि विवादों के साए से निकलकर आई संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होनी थी, लेकिन गहराते विवाद के लिए रिलीज टल गई थी। जाहिर तौर पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा नहीं था। अक्षय ने भंसाली के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐलान किया कि वह अपनी 'पैड मैन' 9 फरवरी 2018 को रिलीज करेंगे। वन्स अपॉन ए टाइम इन मंबई दोबारा Vs चेन्नई एक्सप्रेस साल 2013 में भी ऐसा हो चुका है। तब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा!' का क्लैश शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' से था। दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर 8 अगस्त 2013 को रिलीज होने वाली थीं। लेकिन फिर अक्षय ने अपनी फिल्म फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' को पोस्टपोन कर दिया। यह फिल्म एक हफ्ते बाद 15 अगस्त 2013 को रिलीज हुई। सूर्यवंशी Vs इंशाल्लाह अभी हाल ही, 'बच्चन पांडे' से पहले अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और की 'इंशाल्लाह' ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी। ईद के मौके पर सलमान की फिल्म का आना तय होता है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस भयंकर क्लैश से दोनों को नुकसान न हो, इसलिए अक्षय और रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज टाल दी। अब यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। क्या 'लक्ष्मी बम' Vs '' भी टालेंगे अक्षय? हालांकि, अभी तक 4 बार दोस्ती के लिए दरियादिली दिखलाने वाले अक्षय 5वीं बार भी क्लैश के चक्कर में फंस गए हैं। दरअसल, संजय लीला भंसाली पहले सलमान के साथ 'इंशाल्लाह' बना रहे थे। अक्षय ने इसलिए 'सूर्यवंशी' की रिलीज टाल दी। लेकिन फिर कुछ कारणों से 'इंशाल्लाह' ठंडे बस्ते में चली गई। अक्षय ने यह खबर सुनते ही अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को ईद पर रिलीज करने का फैसला किया। इसी बीच सलमान ने भी घोषणा कर दी कि वह ईद पर 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज करने की घोषणा कर दी है। तो क्या यह मानकर चला जाए कि दोस्तों के दोस्त अक्षय 'लक्ष्मी बम' की रिलीज डेट बदलेंगे? यह इस बार ईद पर वह 'राधे' से टकराएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aSdTKu
Comments
Post a Comment