3 वीक में 300 करोड़ से भी ज्यादा हुई कमाई
साल '2019' में कई फिल्मों के क्लैश के बाद साल 2020 के पहले महीने की शुरुआत अजय देवगन की हिट फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' से हुई। फिल्म देखने वालों के लिए जनवरी का महीना काफी इंट्रेस्टिंग रहा। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, जबकि दीपिका पादुकोण की 'छपाक' और कंगना रनौत की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो सकी। आइए, जानें जनवरी में रिलीज़ होनेवाली कौन-कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (231.65 करोड़) सबसे पहले रिलीज़ हुई अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', जो दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ ही आई। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन वीक में 231.65 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन की पत्नी काजोल और सैफ अली खान भी हैं और इसने महाराष्ट्र में सबसे शानदार कमाई की और की रेकॉर्ड्स तोड़ डाले। यह फिल्म बॉलिवुड में अजय देवगन की 100वीं फिल्म है और इसलिए क्भी यह उनके करियर की काफी खास फिल्म बताई जा रही है। यह फिल्म 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज का परममित्र और जांबाज योद्धा सूबेदार तानाजी मालसुरे की कहानी पर बेस्ड है। बजट: 150 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई थी यह फिल्म छपाक (करीब 31.97 करोड़) 'तान्हाजी' के साथ ही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज़ हुई, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म एक ऐसिड अटैक सर्वाइवर महिला लक्ष्मी अग्रवाल की कहान पर बेस्ट है, जिसने इस घटना के बाद जिंदगी में तमाम कठिनाइयों को झेला। फिल्म पूर जोश के साथ रिलीज़ तो हुई लेकिन दर्शकों का अटेंशन ज्यादा न मिल सका और बॉक्स ऑफिस पर पीछे खिसक गई यह फिल्म। करीब 3 वीक में फिल्म ने 31.97 करोड़ की कमाई की है। 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' (करीब 52.50 करोड़ रुपए) फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' 24 जनवरी को रिलीज़ हुई। रेमो डिसूज़ा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला गई। इस फिल्म ने एक वीक में करीब 52.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। डांस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म एक ट्रीट की तरह नजर आई। पंगा (16.50 करोड़) वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के साथ ही रिलीज़ हुई फिल्म 'पंगा'। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का खूब अटेंशन पाया, लेकिन कमाई के मामले में वरुण की फिल्म से पीछे रह गई। 'पंगा' ने एक वीक में करीब 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित यह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा जस्सी गिल ,रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन जैसे कलाकार हैं। इन चारों फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो जनवरी में इन फिल्मों में कुल मिलाकर 332.62 करोड़ की कमाई कर डाली।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aVrBfz
Comments
Post a Comment