गे होने पर आयुष्मान के बेटे ने दिया यह जवाब
एक अच्छी पत्नी और मां हैं। वह सिर्फ अच्छी ही नहीं बल्कि प्राउड मदर भी हैं। इसका क्रेडिट वह अपने बेटे विराजवीर खुराना को दे सकती हैं। ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें अपने बेटे से हुई एक बातचीत का जिक्र है। इसमें उन्होंने बताया कि गे होने पर किए गए एक सवाल पर उनके बेटे का क्या रिऐक्शन रहा। दरअसल उनके पति आयुष्मान खुराना की फिल्म '' का ट्रेलर और गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म में आयुष्मान गे का किरदार निभा रहे हैं। इस बारे में ताहिरा ने अपने 8 साल के बेटे से सवाल पूछा जिसका जवाब काफी इम्प्रेसिव था। ताहिरा ने ट्वीट किया, पिता की आने वाली फिल्म को लेकर वह अपने 8 साल के बेटे को तैयार करना चाहती थी। मैंने उससे पूछा कि क्या उसे पता है कि होमोसेक्शुऐलिटी क्या होता है या गे का मतलब क्या होता है। उसे पता था। मैंने उससे पूछा कि क्या इससे उसे कोई दिक्कत नहीं। उसने जवाब दिया कि इसमें दिक्कत होने वाली क्या बात है। (आंखों में आंसू और गर्व)। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ आयुष्मान खुराना फिल्म के जरिए एक और सोशल मेसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म हल्के-फुल्के अंदाज में सेम सेक्स कपल्स के लाइफ में आने वाले स्ट्रगल को हाइलाइट करेगी। फिल्म को हितेश केवल्य ने डायरेक्ट किया है और प्रड्यूसर भूषण कुमार हैं। फिल्म 2017 में आई शुभ मंगल ज्यादा सावधान की दूसरी इंस्टॉलमेंट है। आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार इसमें लीड कपल का रोल कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vvLVUF
Comments
Post a Comment