'सरकार के खिलाफ खड़े होने का समय आ गया है'
सीएए ( CAA ), एनआरसी ( NRC ) और जेएनयू-जामिया हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काफी गर्मा-गर्मी देखी जा रही है। इसका एक नमूना अभी दो बड़े एक्टरों की तीखी नोकझोंक में दिखा। ने एक आयोजन में को ‘जोकर’ बताते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। जवाब में अनुपम खेर ने शाह को कुंठित अभिनेता बताया। नसीरुद्दीन शाह पहले भी कई बार अपने तीखे और विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे हैं। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, , बुलंदशहर में गोहत्या अफवाह के बाद अब अनुपम खेर पर तंज कसते हुए, उन्हें जोकर कहा। नसीर के इन बयानों पर उनके बेटे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पिता के विचारों पर अपनी सहमति देते हुए साफ कहा कि हमारे देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच जैसी चीज है। विवान, नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं। विवान ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म '7 खून माफ' और बाद में शाहरुख खान की फिल्म 'हैपी न्यू इयर' जैसी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। हम सब आवाज उठाना चाहते हैं और सरकार को चैलंज करना चाहते हैंनवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में विवान ने पिता के तीखे बयानों पर अपनी राय देते हुए कहा, 'अब हम सबके लिए ऐसा समय आ गया है, जब मिलकर खड़े होना है। आज देश के लिए जिसके मन में प्यार है, उसके लिए आवाज उठाने का समय आ गया है। हम सब आवाज उठाना चाहते हैं और सरकार को चैलंज करना चाहते हैं। यह बहुत जरूरी हो गया है, सभी को साथ आना चाहिए और यह काम करना चाहिए।' मैं आधा मुसलमान हूं, मेरा नाम उतना मुस्लिम नहीं हैविवान से सवाल था कि आपके पिता नसीरुद्दीन शाह ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। क्या आपको कभी मुसलमान होने की वजह से किसी तरह का कोई डर या चिंता होती है? जवाब में विवान ने कहा, 'मैं आधा मुसलमान हूं, जो पूरे मुसलमान होते हैं, उनका अनुभव इस मामले में अलग होगा। मेरा नाम उतना मुस्लिम नहीं है, शायद इस वजह से मुझे ज्यादा भेद-भाव का सामना नहीं करना पड़ता है। यह सवाल आपको, उसे पूछना चाहिए, जो पूरा मुसलमान है।' राजेश खन्ना बहुत बड़े स्टार थे, लेकिन पापा के अपने विचार हैं, वे उन्हें औसत मानते थेविवान आगे कहते हैं, 'पापा ने जो भी बात राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर या विराट कोहली के बारे में कही है, वह उनकी अभिव्यक्ति की आजादी है। यह पूरी दुनिया जानती है कि राजेश खन्ना बहुत बड़े स्टार थे, लेकिन पापा के अपने विचार हैं, वे उन्हें औसत मानते थे। हमारे देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नाम की एक चीज है, जहां हम अपने विचारों को खुलकर रख सकते हैं। रही बात सोशल मीडिया में ट्रोल होने की तो उन बातों में न तो इन्वॉल्व होना चाहिए और न ही ध्यान देना चाहिए।' हमारे पूरे परिवार में सभी लोग देश में हो रहे अन्याय पर आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैंअनुपम खेर और आपके पिता नसीर जैसे दिग्गज और समझदार लोगों का इस तरह एक-दूसरे पर कटाक्ष करना कहां तक उचित लगता है आपको? विवान जवाब में कहते हैं, 'इस समय हमारे पूरे परिवार में सभी लोग देश में हो रहे अन्याय पर आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैं। देश के सभी नागरिकों को भी आवाज उठानी चाहिए, विरोध करना चाहिए। यह बात सिर्फ CAA या NRC की नहीं है, देश में काफी कुछ और भी गलत है, जो काफी समय से हो रहा है।' बॉलिवुड में साथ काम करना है तो एक कम्यूनिटी और इंडस्ट्री के तौर पर पॉलिटिकल विचारों को पीछे रखना होगाअपनी बात समाप्त करते हुए विवान समझाते हुए कहते हैं, 'हर आदमी के अपने अलग विचार हैं, बाकी हम सभी को ऐक्टिंग पसंद है, सभी को साथ में ही काम करना है। हॉलिवुड में भी एक बार ऐसा समय आया था, जब लेफ्ट विंग और राइट विंग के लोगों के बीच विचारों को लेकर बहुत मतभेद हो गया था, मुझे उम्मीद है कि हमारे देश में और खास तौर पर बॉलिवुड में विचारों का मतभेद उस लेवल पर नहीं होगा। अगर हमें बॉलिवुड में साथ काम करना है तो एक कम्यूनिटी और इंडस्ट्री के तौर पर पॉलिटिकल विचारों को पीछे रखना होगा, लेकिन हमें उस बात का विरोध भी करना है, जिस पर हम सहमत नहीं होते हैं। मोदी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही बॉलिवुड में विभाजन गहराता गया। अनुपम खेर और गायक अभिजीत ने जैसे सरकार के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया और वे सत्तारूढ़ दल के हर कदम का बचाव करने लगे हैं। 2019 के चुनाव में बॉलिवुड की कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में खुली अपील जारी की। माना जाता है कि कला-साहित्य प्राय: सत्ता विरोधी होता है। हॉलिवुड में यह रुझान काफी मुखर रहा है, वहां रॉबर्ट डि नीरो और मेरिल स्ट्रीप जैसे सुपर स्टार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की खुली आलोचना की है। उनके पहले सूसन सैरॉनडॉन और गैब्रियल बर्न बुश प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर चुके हैं, लेकिन बॉलिवुड में इस बार का विभाजन असाधारण है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ua7Gng
Comments
Post a Comment