हाथ में अर्थी, आंखों में आंसू, Mandira Bedi ने दुख के सैलाब के बीच समाज को दे दी नई सोच
मंदिरा बेदी () ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस इंसान के साथ उन्होंने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं, जिसके साथ उन्होंने जिंदगी के हसीन सपने देखे, वही इंसान उन्हें यूं बीच राह में रोते-बिलखते छोड़कर चला जाएगा। बुधवार को मंदिरा बेदी के फिल्ममेकर पति राज कौशल ( due to heart attack) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मंदिरा बेदी पर तो मानों दुखों को पहाड़ टूट पड़ा और उन्हें संभालना तक मुश्किल हो गया। लेकिन इस मुश्किल वक्त में मंदिरा बेदी ने जो हिम्मत दिखाई और जिस तरह अंतिम संस्कार में महिलाओं और पुरुषों को लेकर रूढ़िवादी सोच (Mandira Bedi broke gender stereotypes) को तोड़ती नजर आईं, उसने सभी को हैरत में डाल दिया। हाथ में अर्थी और आंखों में आंसू सोशल मीडिया पर मंदिरा बेदी की कई तस्वीरें आईं, जिनमें से इन दो तस्वीरों ने सबको झकझोर कर रख दिया। पहली तस्वीर तब की है, जब मंदिरा बेदी के पति का निधन हुआ और उन्हें संभालने के लिए अन्य लोगों की जरूरत पड़ रही थी। वह बुरी तरह टूट गई थीं। वहीं दूसरी तस्वीर तब की है, जब वह पति की अर्थी ले जाती दिखीं (Mandira Bedi carries husband's bier) और...