Instagram Reels पर पॉप्युलर हो रहे इस गाने का मतलब जान डरीं जूही परमार, किया आगाह

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) ने हाल ही उस विवादित गाने को लेकर एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया था, जिसे आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) बनाने के लिए यूज कर रहे हैं। यह गाना 'Touch It' है, जिसे Busta Rhymes ने गाया है और इंस्टाग्राम रील्स पर खूब पॉप्युलर हो रहा है। यूं कह लीजिए कि यह सॉन्ग इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड बन चुका है, जिसमें कुछ सिलेब्रिटीज भी हिस्सा ले चुके हैं। जूही परमार ( Touch It) ने जब इस गाने के लिरिक्स पर ध्यान दिया तो वह बुरी तरह डर गईं। इसके लिरिक्स बेहद उत्तेजक और अश्लील थे। तब जूही परमार ने लोगों को उस तरह के गानों से सावधान करने के लिए एक पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे लोग ट्रेंड को फॉलो करते हुए उसका हिस्सा बन गए हैं और लिरिक्स पर बिना ध्यान दिए ही बढ़-चढ़कर इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं। विवादित गाने पर यह बोलीं जूही परमार अब जूही परमार ने उसी विवादित इंस्टाग्राम रील सॉन्ग और अपने पोस्ट पर बात की। जूही परमार, जो 8 साल की एक बेटी की मां हैं, उन्होंने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह खुद उन गानों को यूज करने से बचती हैं पर उन्होंने अन्य लोगों को उन गानों को अपने साथ-साथ बच्चों के लिए भी यूज करते और इंस्टाग्राम रील बनाते हुए देखा है। यह देख वह डर गईं। जूही परमार ने बताया कि जब उन्होंने खुद उस गाने का मतलब समझा और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उस बारे में जिक्र किया तो कई हैरान लोगों ने उन्हें अप्रोच किया और कहा कि वो अपने इंस्टाग्राम रील्स डिलीट कर रहे हैं। वहीं कुछ ने कहा कि वो अपने इंस्टाग्राम रील्स के गाने को बदल रहे हैं। हर गाना चेक करना जरूरी, पैरंट्स के लिए बड़ा चैलेंज जूही परमार ने आगे कहा कि ये सब चीजें मां-बाप के लिए बहुत ही मुश्किल हैं क्योंकि बच्चों को वह गाना सुनने देने से पहले आपको उसे फिल्टर करना है और चेक करना है। उन्होंने कहा, 'हम बोलने की आजादी और जो कुछ भी हम चाहते हैं उसके प्रति आवाज उठाने की क्षमता के बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन जब बात आर्ट के रूप में म्यूजिक की आती है तो यकीन मानिए एक पैरंट के तौर पर आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। सिर्फ म्यूजिक ही क्यों? टीवी से लेकर किताबों तक हर चीज को फिल्टर किए जाने की जरूरत है।मैं नहीं चाहती कि मेरा बच्चा इतनी कम उम्र में अपनी मासूमियत खो दे।' पोस्ट में जूही परमार ने लिखी थीं ये बातें बता दें कि 'टच इट गाने' के लिरिक्स और उनका मतलब जान जूही परमार के होश ही उड़ गए थे और तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर इस बारे में सबको आगाह किया था। पोस्ट में जूही परमार ने बताया था वह उन गानों को सोशल मीडिया पर सुन रही थीं और जब लिरिक्स पर ध्यान दिया तो उनके होश ही उड़ गए। फिर उन्होंने देखा कि बहुत से पैरंट्स ऐसे ही विवादित और उत्तेजक लिरिक्स वाले गानों पर इंस्टाग्राम रील बना रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने सभी लोगों से गुजारिश की कि वो सावधान रहें और किसी भी गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाने या बच्चों तक पहुंचने से पहले उसे चेक करें, फिल्टर करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2T8jZSE

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार