रातभर बहते रहे आंसू, बिलखती रहीं Mandira Bedi, मौनी और रोहित जैसे दोस्तों ने दिया हौसला
राज कौशल की मौत (Raj Kaushal's demise) के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का हाल बुरा है। जिस किसी ने भी मंदिरा को देखा, खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। सुबह से शाम तक मंदिरा के घर दोस्तों और परिजनों का आना-जाना लगा रहा। मौनी रॉय (Mouni Roy) से लेकर रोहित रॉय (Rohit Roy) और आशीष चौधरी से लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) तक बुधवार देर शाम मंदिरा के घर पहुंचे और उन्हें हौसला दिया।
पति राज कौशल की मौत (Raj Kaushal's demise) के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का हाल बुरा है। बुधवार सुबह से मंदिरा का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस किसी ने भी मंदिरा को देखा, खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। सुबह से शाम तक मंदिरा के घर दोस्तों और परिजनों का आना-जाना लगा रहा। मौनी रॉय (Mouni Roy) से लेकर रोहित रॉय (Rohit Roy) और आशीष चौधरी से लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) तक बुधवार देर शाम मंदिरा के घर पहुंचे। हौसला दिया। संभाला। लेकिन मंदिरा के आंसू नहीं थमे। वह कुछ बोलने को होतीं, उससे पहले ही उनकी आंखों से राज की यादों की बारिश होने लगती। नम आंखों के साथ हर कोई मंदिरा से मिलने पहुंचा, लेकिन जब बाहर निकला तो लाल आंखें बता रही थीं कि इन आंखों ने जिंदगी का वो गम देखा है, जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती।
वो पल, जिसने सबको रूला दिया
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। पति के मौत के बाद से ही मंदिरा बिलख रही हैं। राज के अंतिम संस्कार के दौरान रोते-रोते उनकी हालत इतनी बुरी हो गई थी कि संभालने के लिए दोस्तों को पकड़ना पड़ा। मंदिरा ने इस दौरान समाज की उस रूढ़ी मानसिकता को भी तोड़ा, जो कहती है कि औरत अपने पति को कांधा नहीं दे सकती। मंदिरा ने न सिर्फ राज की अर्थी को कांधा दिया, बल्कि उनका अंतिम संस्कार भी किया। यह सब इतना भावुक करने वाला पल था कि वहां मौजूद हर कोई रो रहा था। गम और आंसुओं का यह सिलसिला बुधवार रातभर चला।
मंदिरा से मिलने पहुंचे सुलेमान-रेशमा
बॉलिवुड से म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट और उनकी पत्नी रेशमा मर्चेंट भी मंदिरा को सहारा देने उनके घर पहुंचे। आंखें इनकी भी नम थी। कहने के लिए जुबान पर कुछ खास नहीं था। थी तो बस एक मायूसी और यह सवाल कि राज कौशल ऐसे कैसे चले गए।
आशीष चौधरी की आंखें भी दिखीं नम
बॉलिवुड ऐक्टर आशीष चौधरी भी देर शाम मंदिरा बेदी के घर पहुंचे। इससे पहले वह बुधवार दिन में श्मशान भी गए थे। राज कौशल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शादी का लड्डू' में आशीष चौधरी ने उनके साथ काम किया था। साल 2004 से ही दोनों अच्छे दोस्त थे।
अरशद वारसी की पत्नी मारिया भी पहुंचीं
मंदिरा बेदी से बुधवार को मिलने आए लोगों में अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेत्ती भी थीं। अरशद किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाए, लेकिन मारिया न सिर्फ मंदिरा से मिलीं, बल्कि उनके आंसू भी पोछे।
अदिति गोवित्रिकर को भी किया गया स्पॉट
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर को भी मंदिरा बेदी के घर स्पॉट किया गया। राज कौशल महशूर ऐड फिल्म डायरेक्टर थे। अदिति ने कई ऐड फिल्म्स में उनके साथ काम किया है।
सबसे प्यारे दोस्त को खोने का दुख
टीवी और फिल्मों के ऐक्टर रोहित रॉय भी आंखों में मायूसी समेटे मंदिरा बेदी से मिलने पहुंचे। रोहित ने इससे पहले बुधवार को कहा कि राज के रूप में उन्होंने अपना सबसे प्यारा दोस्त खो दिया है। उनके बड़े भाई रॉनित रॉय बुधवार सुबह ही मंदिरा के घर पहुंचे थे। वह उन लोगों में से थे, जो राज के निधन की खबर पाकर सबसे पहले उनके घर पहुंचे। इस दौरान बिलखती हुई मंदिरा को रॉनित ने संभाला भी था।
मौनी के लबों पर थी खामोशी
देर शाम मंदिरा बेदी से मिलने टीवी और फिल्मों की ऐक्ट्रेस मौनी रॉय भी पहुंचीं। और दिनों से अलग आज मौनी बिल्कुल खामोश थीं। न पपाराजी से कोई बात की और न ही कोई पोज भी दिया। आंखों में मायूसी और लबों पर चुप्पी लिए वह सीधे मंदिरा से मिलने उनके घर में चली गईं।
रवीना टंडन के चेहरे पर दिखी चिंता
ऐक्ट्रेस रवीना टंडन भी देर रात मंदिरा बेदी से मिलने पहुंचीं। जब रवीना बाहर निकलीं तो उनके चेहरे का रंग उस दर्द को बयान कर रहा था, जो वह अंदर मंदिरा के साथ बांटकर आ रही थीं। राज कौशल और मंदिरा की दो संतानें हैं। बेटा वीर और बेटी तारा। राज अपने पीछे एक मायूसी और कभी न खत्म होने वाला दुख का सागर छोड़ गए हैं। (फोटो क्रेडिट: @manav.manglani)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3juMQLI
Comments
Post a Comment