तापसी पन्नू का खुलासा- मेरे साथ इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे विक्रांत मैसी और हर्षवधन राणे
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने 'हसीन दिलरूबा' (Haseen Dillruba) में इंटिमेट सीन (Intimate Scenes) को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। तापसी ने बताया कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) सीन की शूटिंग से पहले खूब डरे हुए थे।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' (Haseen Dillruba) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म शुक्रवार, 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होते ही तापसी का बोल्ड अंदाज सुर्खियों में आ गया। फिल्म में तापसी ने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के साथ इंटिमेट सीन (Intimate Scenes) भी दिए हैं। अब तापसी ने खुलासा किया है कि उनके दोनों ही को-ऐक्टर्स उनके साथ इंटिमेट सीन करने से पहले बहुत डरे हुए थे। 'हसीन दिलरूबा' को विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है।
तापसी की 'इमेज' थी ऐक्टर्स की समस्या!
तापसी इससे पहले पर्दे पर 'थप्पड़' और 'पिंक' जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह कहती हैं कि शायद 'पर्दे की इसी इमेज' के कारण या फिल्म के सेट पर डायरेक्टर से उनके लगातार शिकायत करते रहने वाली इमेज के कारण, विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही उनके साथ इंटिमेट सीन करने को लेकर डरे हुए थे।
'दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे'
तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं मैंने दोनों के लिए उन सीन्स को सहज बनाया है, क्योंकि वे बहुत डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने सोचा कि पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ। मुझे लगा कि दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे, क्योंकि मुझे नहीं पता, शायद मेरी इमेज की वजह से समस्या थी या कुछ और... लेकिन मैं विनिल के पास जाकर अक्सर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थी...'
'पार्टनर को नहीं बताती ऐसे सीन्स के बारे में'
तापसी से पूछा गया कि क्या वह अपने रीयल-लाइफ पार्टनर से ऐसे सीन्स करने से पहले बात करती हैं? इस पर तापसी ने जवाब दिया, 'नहीं, मैं अपने पार्टनर को मेरे इंटिमेट सीन्स के बारे में नहीं बताती। ये मेरी प्रोफेशनल लाइफ है और मैं इसे पर्सनल लाइफ से दूर ही रखती हूं। मैं ये भी नहीं चाहती कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के फैसले मुझसे पूछकर ले, इसलिए मैं उससे भी यही उम्मीद रखती हूं।'
इंटिमेट सीन पर ये बोले विक्रांत और हर्षवर्धन
दूसरी ओर, विक्रांत मैसी कहते हैं कि कई बार उनकी पार्टनर स्क्रिप्ट पढ़ लेती हैं और जान जाती हैं कि ऐसा कोई सीन है, लेकिन वह खुद से कभी इस बारे में कोई बात नहीं करते हैं। जबकि हर्षवर्धन राणे कहते हैं कि उन्होंने अब तक जो भी फिल्में की हैं और उन्हें जिस तरह के भी रोल मिले हैं उससे यह तो पहले से पता रहता है कि ऐसे सीन होंगे ही।
सितंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी फिल्म
'हसीन दिलरूबा' नेटफिलिक्स पर रिलीज हो रही है। बीते साल अक्टूबर महीने में इसकी शूटिंग पूरी हो गई थी। पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई। फिल्म आनंद एल राय (Aanand L Rai) के प्रोडक्शन हाउस 'कलर येलो प्रोडक्शंस' के तले बनी है। यह फिल्म पहले सितंबर 2020 में ही रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था।
रानी कश्यप पर है पति के कत्ल का आरोप
‘हसीन दिलरूबा’ की कहानी के केंद्र में रानी कश्यप का किरदार है, जिस पर अपने ही पति की हत्या का आरोप है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर से ही यह बात साफ हो गई थी कि यह एक मर्डर मिस्ट्री होगी। पोस्टर में जमीन पर खून बिखरा हुआ था और उस पर चलते हुए दो पैर और चाकू नजर आए थे। साथ ही एक किताब भी दिखाई दे रही थी, जिसके कवर पेज पर 'वहशी' लिखा हुआ था। ट्रेलर देखकर यही लगता है कि तापसी इसमें विक्रांत मैसी की पत्नी के किरदार में हैं, जबकि हर्षवर्धन राणे से उनका अफेयर है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y0vAlD
Comments
Post a Comment