ऐक्ट्रेस कृतिका सिंह यादव को मिला धोखा! इस टीवी शो के मेकर्स ने बिना बताए किया रिप्लेस
टीवी शो 'आपकी नजरों ने समझा' () में नजर आईं ऐक्ट्रेस कृतिका सिंह यादव (Kritika Singh Yadav) इस वक्त शॉक में हैं। वह इस शो में चार्मी (Charmi) का रोल प्ले कर रही थीं, लेकिन हाल ही उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया। उनकी जगह अब यह रोल ऐक्ट्रेस अदिति राठौर () प्ले कर रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस बारे में कृतिका को कुछ बताया तक नहीं गया। 'ना मेकर्स ने बताया, ना रोल को लेकर हुई बात' कृतिका सिंह यादव ने हाल ही इस बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात की और कहा, 'प्रॉडक्शन हाउस ने मुझे इस रिप्लेसमेंट के बारे में कुछ भी नहीं बताया। अप्रैल में मुझे उस वक्त कोरोना हुआ था जब हम गोवा में शो की शूटिंग कर रहे थे। तब से प्रॉडक्शन हाउस ने मुझसे बात ही नहीं की है। मैं यह सोच रही थी कि शो में मेरे कैरेक्टर को मार दिया गया है और मेकर्स अब उस कैरेक्टर को फिर से जिंदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि मेरे रोल को लेकर तो कोई बात ही नहीं हुई थी।' '2 महीने बाद पता चला हो गई रिप्लेस' कृतिका सिंह यादव ने आगे कहा, 'अब लगभग दो महीनों बाद मुझे पता चला है कि मुझे शो से रिप्लेस कर दिया गया है। यह बहुत ही दुख की बात है। उन्हें कम से कम मेरे रिप्लेसमेंट के बारे में बताना चाहिए था। मुझसे कोई दिक्कत थी तो इस बारे में भी बताना चाहिए था। बातचीत से बात सुलझ सकती थी।' कृतिका सिंह यादव इस वाकये से बहुत दुखी हैं और कोशिश कर रही हैं इसे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ें। कृतिका ने कहा कि यह उनका पहला टीवी शो था और शूट करते वक्त भी बहुत मजा आया। वह बोलीं, 'मुझे अहसास हो गया है कि ऐसी चीजें इंडस्ट्री में बहुत ही आम हैं। इसलिए कोई बात नहीं। जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। मैंने अपने इस एक्सपीरियंस से बहुत सीखा है और यह आने वाले वक्त में मुझे और मजबूत बनाएगा।' यह बोलीं शो की प्रड्यूसर सोनाली जफर वहीं इस बारे में 'आपकी नजरों ने समझा' शो की प्रड्यूसर सोनाली जफर ने बताया कि शो की कहानी में बदलाव होने के कारण कुछ महीनों पहले चार्मी के ट्रैक को खत्म कर दिया गया था और इसलिए उन्होंने कृतिका को शो से जाने दिया। लेकिन जब उन्होंने शो में चार्मी के कैरेक्टर को वापस लाने कै फैसला किया तो अदिति राठौर को साइन कर लिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3x1iOTN
Comments
Post a Comment