टीवी शो 'Molkki' के सेट पर लगी आग, शादी की शूटिंग के वक्त गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट
() और () के शो 'मोलक्की' (Molkki) के सेट पर एक हादसा हुआ है। एकता कपूर प्रोडक्शन हाउस के शो के सेट पर गैस लीक होने के कारण धमाका हुआ और आग लग गई। हालांकि, इस आग पर जल्द काबू पा लिया गया और सभी ऐक्टर्स और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि यह आग एक वेडिंग सीन की शूटिंग के दौरान लगी। मंडप के कुंड में गैस से जलाई गई थी आग'टेली चक्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल की शूटिंग के दौरान बीते दिनों शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। इस दौरान मंडप के कुंड में आग जलाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया गया। इसी दौरान गैस लीक हुआ और इस वजह से एक छोटा सा धमाका हुआ। आनन फानन में आग पर काबू पाया गया। सेट पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। शो में अमर उपाध्याय 'वीरेंद्र प्रताप सिंह' और प्रियल महाजन 'पूर्वी सिंह' के रोल में नजर आ रही हैं। धमाका होते ही घबरा गए ऐक्टर्स, सावधानी से निकाला गयाघटना के वक्त सेट पर मौजूद शख्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'शादी के सीक्वेंस शूटिंग चल रही थी। मंडप के सेट-अप में कुंड में आग लगाई गई थी। इसे गैस सिलेंडर से जोड़ा गया था। तभी गैस लीकेज के कारण धमाका हुआ। कैमरे के पीछे खड़ी टीम तत्काल आग पर काबू पाने में जुट गई। इस कारण करीब दो घंटे तक शूटिंग भी ठप रही। घटना के कारण ऐक्टर्स घबरा गए, लेकिन डायरेक्टर ने सावधानी बरतते हुए सभी को वहां से बाहर निकाल लिया।' 'भगवान का शुक्र है, हम सब बच गए'शो से जुड़े ऐक्टर नवीन शर्मा ने भी इस घटना के बारे में एक अन्य वेबसाइट पर चर्चा की है। नवीन ने कहा, 'यह छोटी सी दुर्घटना थी। मैं भी कुछ देर तक सुन्न खड़ा रह गया था, क्योंकि कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। लेकिन प्रोडक्श के लोगों ने हालात को झट से संभाल लिया। भवगान का शुक्र है कि इस हादसे में हम सभी बाल-बाल बच गए।' उमर और प्रियल हो गए के कोविड पॉजिटिवदूसरी ओर, 'मोलक्की' के दोनों ही लीड ऐक्टर्स अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, अब दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35Yvr6m
Comments
Post a Comment