कंगना रनौत को पासपोर्ट केस में राहत, कुछ बदलावों के बाद जल्द हो सकता है रिन्यूवल
पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) अपने पासपोर्ट के रिन्यूवल के लिए काफी परेशान चल रही हैं। कंगना का पासपोर्ट रिन्यू होना था मगर उनपर हुई कुछ एफआईआर के चलते इसके रिन्यूवल के लिए मुंबई के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को कोर्ट के निर्देश चाहिए थे। इसके बाद कंगना ने पासपोर्ट ऑफिस को निर्देश दिए जाने के लिए () का रुख किया था। अब कंगना को इस मामले () में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। कंगना रनौत की ऐप्लिकेशन में हैं कुछ गलतियांरीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सोमवार को बताया है कि जब कंगना रनौत अपनी ऐप्लिकेशन में कुछ जरूरी बदलाव कर लेंगी तो पासपोर्ट के रिन्यूवल की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा है कि कंगना की ऐप्लिकेशन में कुछ तथ्य गलत दिए गए हैं। कंगना पर कई क्रिमिनल केस चल रहे हैं जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं और इनकी कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि अगर कंगना अपनी ऐप्लिकेशन में कुछ बदलाव कर देंगी तो पासपोर्ट ऑफिस उनकी ऐप्लिकेशन पर आगे की कार्रवाई करेगा। इसलिए नहीं हो रहा था रिन्यूवलराइटर आशीष कौल ने फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' पर कंगना के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। आशीष के वकीलों ने बताया है कि कंगना के पासपोर्ट का रिन्यूवल इसी केस के चलते नहीं हो पा रहा था। आशीष के वकीलों योगिता जोशी और अमानी खान ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया था कि इस केस के अलावा कंगना के खिलाफ एक अन्य मामला भी बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित है जिसके कारण उनके को रोक दिया गया है। इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगनाबता दें कि कंगना को इसी महीने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाना था मगर पासपोर्ट रिन्यू नहीं होने के कारण वह नहीं जा सकीं। कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री 'जयललिता' की बायॉपिक में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार भी निभाने जा रही हैं। हाल में कंगना ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी और यह इमर्जेंसी पर आधारित होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w40g4f
Comments
Post a Comment