वीडियो: कटरीना से विकी कौशल को शादी की बातें करते देख सलमान खान का हुआ ऐसा हाल
विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर छाया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के सामने विकी कौशल शादी की बातें करते दिख रहे हैं। इस दौरान सलमान खान का रिऐक्शन देखने लायक है। इस वायर वीडियो में विकी कौशल कटरीना से कहते दिख रहे हैं कि आप अच्छा सा विकी कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं? वह फिर कहते हैं- शादी का सीजन चल रहा था, मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा तो मुझे लगा पूछ लेता हूं। यह सुनकर कटरीना शर्माते हुए हंसने लगती हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान भी हंसते हैं। फिर विकी गाना गाते हुए कटरीना से पूछते हैं- मुझसे शादी करोगी? इसके बाद वीडियो में सलमान खान अपने पास बैठी छोटी बहन अर्पिता खान के कंधे पर सिर रखकर आंखें बंद कर लेते हैं। इसके बाद विकी मुंह दूसरी तरफ घुमा लेते हैं और कटरीना कहती हैं- हिम्मत नहीं है। और फिर सलमान आंखें खोलकर सीधे बैठ जाते हैं। एक अन्य वीडियो में स्टेज पर विकी कोशल और कटरीना के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विकी कटरीना के सॉन्ग 'कमली कमली' पर फनी डांस करते दिखते हैं। विकी इसके बाद कटरीना से अपनी फिल्म उरी का डायलॉग- Hows the Josh बोलते हैं, जिसपर वह कहती हैं- 'हाई सर'।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UbQ6Ru
Comments
Post a Comment