PHOTOS: शादी के बाद मुंबई लौटे आदित्य धर और यामी गौतम, ऐक्ट्रेस ने दुल्हन बनकर मायानगरी में रखे कदम
डायरेक्टर आदित्य धर () और ऐक्ट्रेस यामी गौतम () ने जून की शुरुआत में अचानक से शादी कर सभी को चौंका दिया था। यह कपल अपनी शादी के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आया। आदित्य धर और यामी गौतम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और पपाराजियों ने दोनों को अपने कैमरे में कैद किया। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से मुंबई वापस लौटे थे। वहीं, इस कपल को शनिवार को बांद्रा में देखा गया। यामी गौतम ने पीला कुर्ता और गुलाबी प्लाजो पहन रखा था। जबकि आदित्य धर ब्लैक ड्रेस में नजर आए। दोनों ने कोरोना से सुरक्षा के लिहाज मास्क पहन रखा था। यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून को शादी की थी। शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा था, 'तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है। बेहद निजी व्यक्ति होते हुए हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं तो हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।' बता दें कि आदित्य धर ने सेम फोटो सेम कैप्शन के साथ पोस्ट की थी। बताते चलें कि यामी गौतम ने आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी हिट फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया है। फिल्म में विकी कौशल लीड रोल में थे। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। बताया जाता है कि यामी गौतम और आदित्य धर इसी फिल्म के समय से ही रिश्ते में थे। हालांकि, दोनों ने कभी इसके बारे में बात नहीं की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम अब 'भूत पुलिस' और 'दसवी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल के साथ काम करने वाले आदित्य धर एक बार फिर उनके साथ फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में विकी कौशल के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। आदित्य धर ने साल 2019 में फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाई थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। आदित्य धर ने फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से पहले काबुल एक्सप्रेस, तेज, आक्रोश, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों में डायलॉग, स्क्रीनप्ले और लिरिक्स राइटर के तौर पर काम किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hczv8l
Comments
Post a Comment