सामंथा की चैट वायरल, पूजा हेगड़े के फैंस गुस्सा
पूजा के यह कहने कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, के बाद भी सामंथा के फैंस को ऐक्ट्रेस का पोस्ट समझ नहीं आया और उन्होंने मांग की कि वह सामंथा से माफी मांगें। इस बीच सामंथा की डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी और चिन्मयी श्रीपदा के साथ नंदिनी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर हुई चैट वायरल हो रही है। यह चैट डिलीट हो गई है लेकिन अब पूजा के फैंस ट्विटर पर #WesupportPoojaHegde टैग के साथ आ गए हैं।
दरअसल, 29 मई को डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर पूजा हेगड़े के पोस्ट के जवाब में एक क्रिप्टिक मेसेज शेयर किया। उन्होंने फिल्म 'ओह बेबी' से सामंथा की एक तस्वीर शेयर की और कहा कि सामंथा हर तरीके से खूबसूरत हैं और यही सबसे बड़ी वजह है कि लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं।
नंदिनी ने लिखा, 'बहुत पागल... बहुत गुस्सैल... बहुत जिद्दी... बहुत मतलबी (जब वह होना चाहती है)... सामंथा तुम हर चीज में बहुत खूबसूरत हो और इसीलिए हम तुमसे प्यार करते हैं।'
पोस्ट के कुछ ही देर बाद सामंथा और सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा के व्यंग्यात्मक कॉमेंट्स आने लगे। सामंथा ने लिखा, 'दुष्ट, और यही वजह है कि तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड हो।' वहीं, चिन्मयी ने रिप्लाई किया, प्लीज मुझे भी प्यार करो। मुझे भी जरूरत है। PS: मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है।'
इसके बाद सामंथा ने लिखा, 'अगले नोटिस तक हैकिंग के सभी जोक्स को सस्पेंड कर दिया गया है।' हालांकि, तीनों ने अपने-अपने कॉमेंट्स डिलीट कर दिए लेकिन उसका स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने फैन वॉर को उकसाने के लिए सामंथा और उनकी टीम से माफी मांगने की मांग की। विवाद बढ़ने के बाद सामंथा ने ट्विटर पर शांति के प्रतीक के साथ अपनी मुस्कुराते हुए यह तस्वीर शेयर की।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा लॉकडाउन के बाद डायरेक्टर अश्विन की अपकमिंग तमिल फिल्म के लिए शूट करेंगी। वह 'द फैमिली मैन सीजन 2' की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वहीं, पूजा हेगड़े अखिल अक्किनेनी की 'द मोस्ट एलिजबिल बैचलर' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36PwHIr
Comments
Post a Comment