पूजा हेगड़े का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक और...
पूजा ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, जब मुझे अपने अकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली मैंने तुरंत अपने फैंस को सतर्क कर दिया कि वे कोई भी मैसेज या किसी भी तरह की जानकारी शेयर ना करें। उन्होंने कहा कि उन्हें इसको लेकर डर था कि उनके अकाउंट से कुछ गलत न कर दिया जाए।
ट्वीट के जरिए पूजा ने अपने फैंस से इस दौरान बात की। उन्होंने लिखा, मुझे अपनी अपनी टीम से जानकारी मिली है कि मेरा इंस्टा अकाउंट हैक कर लिया गया है। मेरी डिजिटल टीम इसे वापस करने में जुटी हुई है। फिलहाल आप वहां कुछ भी शेयर ना करें।
इसके बाद पूजा की टीम ने तेजी से काम करते हुए करीब एक घंटे के भीतर इस पर काबू पा लिया। इसके बाद पूजा ने फिर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मैं करीब घंटे भर चिंतित रही। आखिरकार मेरी टीम ने सफलता हासिल कर ली है। अब हम फिर साथ हैं। इस बीच जो भी संदेश इधर-उधर हुए होंगे, सब अब अपनी जगह हैं।
बताया जा रहा है कि पूजा के अकाउंट को हैक कर हैकर्स ने इसके जरिए उनके साथ की कुछ ऐक्ट्रेसेस पर मीम बनाए। इसमें सुपरस्टार सामंथा भी शामिल हैं। उन्होंने सामंथा की तस्वीर लगाकर लिखा कि ये ऐक्ट्रेस हमें खास सुंदर नहीं लगती है।
अकाउंट हैक होने के बाद से परेशान पूजा के चेहरे पर इसके बाद कहीं जाकर खुशी मिली। बता दें कि पूजा हेगड़े की पिछली फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ आई थी। लॉकडाउन के बाद भी उनके पास कई बड़े ऑफर्स हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gr0z2i
Comments
Post a Comment