सोनू सूद ने लिखा- बड़ी झूठी है आपकी बीवी
सोनू सूद के तमाम मजेदार ट्वीट्स के बीच एक मजेदार ट्वीट सुर्खियों में है, जिसमें एक शख्स उनसे अपनी ही पत्नी को झूठा साबित करने की मांग कर रहा। है न अजीब? हालांकि सोनू ने इसका भी जवाब दे डाला है और उन्होंने कह भी दिया कि - आपकी बीवी झूठी है। पूरा माजरा क्या है, आगे पढ़िए। दरअसल 'मजदूरों के मसीहा' बने सोनू सूद का मुरीद इस वक्त पूरा देश बन चुका है। कोई उनके लिए ट्वीट कर प्रार्थना कर रहा तो कोई उनकी पेंटिंग तैयार कर उनके लिए सम्मान जता रहा। कइयों ने सोनू के लिए कविता भी लिख डाली है। कुमार बृजेश ने भी एक ऐसी ही कविता सोनू सूद के लिए लिख डाली है। सोनू के काम की तारीफ में लिखी गई इस कविता में उनके लिए पद्म श्री की भी डिमांड की गई है। अपने इसी कविता को ट्वीट करते हुए इस शख्स ने सोनू सूद को लिखा, 'श्रीमान, मैंने आपके लिए एक कविता लिखी है, मगर मेरी वाइफ बोल रही है कि यह आप तक नहीं पहुंच पाएगी। सर उसे झूठा साबित कर दीजिए।' सोनू की पैनी नजर इस ट्वीट पर पड़ी और उन्होंने भी कह दिया, 'सच्ची कहूं- बड़ी झूठी है आपकी बीवी। हमारी आदरणीय भाभी जी।' इस वक्त सोनू प्रवासियों को घर भेजने के लिए किए हर ट्वीट का जवाब दे रहे हैं और इसी के साथ बीच-बीच में ऐसे कुछ मजेदार ट्वीट्स को भी नजरअंदाज नहीं कर रहे। कभी कोई उनसे ठेके तक पहुंचाने की बात करता है तो कोई उनके गर्लफ्रेंड से मिलवाने की डिमांड। हालांकि, इस वक्त किसी की भी डिमांड को मिस नहीं कर रहे और उन्हें जवाब भी दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर बांटा है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।' बता दें कि सोनू इंडस्ट्री के पहले ऐसे ऐक्टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम कर उन्हें अपने घर रवाना किया। ऐक्टर की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुई थीं। पिछले दिनों मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा बसें झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी निकलीं। लगातार वह और उनकी टीम इस काम में डटे हुए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eDpI8r
Comments
Post a Comment