गीतकार योगेश का निधन, लता ने दी श्रद्धांजलि
बीते एक महीने में बॉलिवुड ने कई दिग्गज खो दिए अब एक और सितारा दुनिया से ओझल हो गया। जाने-माने गीतकार का 77 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर की दौड गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने योगेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है। लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।' लखनऊ में 19 मार्च 1943 को जन्मे गीतकार योगेश ने 60-70 के दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए। इनमें 'आनंद' फिल्म के गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली' जैसे गीत शामिल हैं। योगेश ने अपने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म 'सखी रॉबिन' की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने 6 गाने लिखे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yNSC6q
Comments
Post a Comment