राबड़ी देवी पर फिल्म 'लालटेन', जानें डीटेल
भोजपुरी सिनेमा की लकी गर्ल स्मृति सिन्हा अब के रोल में दिखाई देंगी। जी हां, राबड़ी देवी के जीवन पर आधारित फिल्म लालटेन में स्मृति यह रोल कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण अभी इसे रिलीज नहीं किया गया है। जल्द ही प्रड्यूसर्स इस बारे में आधिकारिक रूप से ऐलान करेंगे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के पेज से लाइव के दौरान स्मृति सिन्हा ने यह खास जानकारी दी। स्मृति ने कहा कि राबड़ी देवी की भूमिका निभाकर वह बहुत खुश हैं और जल्द ही इस किरदार को वह पर्दे पर देखना चाहती हैं। 'मुझे कुछ हटकर करना पसंद है' राबड़ी देवी की भूमिका में ढलने के लिए स्मृति को काफी तैयारी भी करनी पड़ी। स्मृति कहती हैं, बिल्कुल राबड़ी जी का अपना एक स्टाइल है। बोलने का ढंग और फिर वह सीएम रही हैं। यह रोल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण तो था ही। जैसे ही यह रोल ऑफर हुआ मुझे खुशी हुई। क्योंकि यह मुझे कुछ अलग और चैलेंजिंग लगा। इसके बाद मैंने उनके कई फुटेज देखे और खुद को उस स्तर पर ढालने के लिए काफी मेहनत की। पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है लालटेन फिल्म को पूरी तरह पारिवारिक फिल्म बताते हुए स्मृति ने कहा, 'यह फिल्म काफी जबरदस्त बना है। इसे पूरी फैमिली एक साथ एक देख सकती है। राबड़ी देवी के रूप में मेरा किरदार भी इस फिल्म में काफी अहम है। ऐसे में मैं तो यही चाहती हूं कि जल्द फिल्म रिलीज हो और इसे वैसा ही प्यार मिले जैसा मेरी पुरानी फिल्मों को मिलता रहा है।' लॉकडाउन के बाद कई फिल्में कतार में बता दें कि स्मृति सिन्हा के पास कई फिल्में कतार में हैं। लॉकडाउन के ठीक बाद दो फिल्में उनकी रिलीज होने वाली हैं। दूसरी फिल्म पवन सिंह के साथ है। इसके अलावा कई फिल्मों पर स्क्रिप्ट को लेकर काम चल रहा है। लॉकडाउन के बाद उन फिल्मों पर भी काम शुरू हो जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XHnT3p
Comments
Post a Comment