'केबीसी जूनियर' विनर रवि बने पोरबंदर के SP
'पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं', यह कहावत पर एकदम सटीक बैठती है। साल 2001 में 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' में 15 सवालों के सही जवाब देने वाले 14 साल के रवि मोहन ने 1 करोड़ रुपये जीते थे। आज वही रवि पोरबंदर के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस बन चुके हैं। राजस्थान से हैं रवि डॉ रवि मोहन सैनी ने बीते मंगलवार पोरबंदर के एसपी का चार्ज संभाला है। वह अब 33 साल के हो चुके हैं और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में हैं। रवि अलवर (राजस्थान) से हैं। उनके पिता रिटायर्ड नेवी अफसर हैं। 'केबीसी' के वक्त 10वीं में थे रवि रवि ने 2001 में जब 'केबीसी' में हिस्सा लिया तब 10वीं क्लास में थे। 2017 में रवि ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे लेकिन डिडक्शन के बाद उन्हें 69 लाख मिले थे। नियम के मुताबिक जीतने वाले को ये पैसा उनके 18 साल के हो जाने पर मिलता है। स्कूल के बाद किया एमबीबीएस स्कूल खत्म करने के बाद उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS किया। 2012 और 2013 में उन्होंने यूनियन पुलिस सर्विस कमिशन (UPSC) की परीक्षा दी। मनचाही जॉब उन्हें 2014 में मिली। वह गुजरात काडर में IPS के लिए सिलेक्ट हुए। उनकी ऑल इंडिया रैंक 416 थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gvqIx3
Comments
Post a Comment