धर्मेंद्र ने बताया- टिड्ड‍ियों से हो चुका सामना

इस वक्त कोरोना के अलावा टिड्डियों के दलों ने भी देश में कोहराम मचा रखा है। सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाले बॉलिवुड के पॉप्युलर सितारे धर्मेन्द्र ने भी इन टिड्डियों के झुंड के आक्रमण वाला एक वीडियो शेयर किया है और लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी है। धर्मेन्द्र ने इन दिनों सोशल मीडिया पर चल टिड्डियों के अटैक वाला एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है को वह भी काफी पहले इस आफत से निपट चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'सतर्क रहें, हम भी इससे जूझ चुके हैं, जब मैं 10वीं क्लास में पढ़ता था। इन्हें मारने के लिए सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। प्लीज सावधान रहिए।' इस वीडियो में जहां तक नजरें दौड़ाएंगे टिड्डियों की चादर सी बिछी नजर आ रही है। छतों के ऊपर टिड्डियों के दल ने अपना आतंक मचा रखा है। खेत और हरियाली को इनसे गंभीर नुकसान बता दें कि इस वक्त टिड्‌डियों का यह झुंड बड़ी समस्या बन चुका है। राजस्थान, हरियाणा और यूपी में आतंक मचाने वाली टिड्‌डी इन दिनों लॉकडाउन में कोरोना वायरस के बाद दूसरी सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं, जो हरे-भरे खेतों को देखते ही देखते चट कर जाया करते हैं। अनुमान है कि यह टिड्डी दल दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा की ओर रुख कर सकते हैं। कीट वैज्ञानिक आगाह कर रहे हैं कि अगर इस टिड्डी दल की बढ़ती संख्या को रोका नहीं गया तो ये खेत और हरियाली को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंचे टिड्‌डी एक्सपर्ट के अनुसार टिड्‌डी हमले या टिड्‌डी दलों की बहुतायत के पीछे ग्लोबल वार्मिंग है। जानकारी के अनुसार उत्तरी हिंद और अरब सागर में 2018 में आए साइक्लोनों की वजह से सऊदी अरब में मौसम में भारी फेरबदल हुआ था। वहां बारिश के बाद रेगिस्तानी इलाकों में भी पानी भर गया था। यह वहीं अरब रेगिस्तान है जहां टिड्‌डी पायी जाती थी और इस मौसम में बदलाव के बाद वहां भयंकर टिड्‌डी दल सामने आए। अनियंत्रित यही टिड्‌डी दल अरब से यमन और ओमान पहुंच गए। वहां भी बारिश ने टिड्‌डी को पनपने का मौका दिया। अब हवा के रूख के चलते पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंच चुकी टिड्‌डी दल किसानों में हड़कंप मचाए हुए हैं। 5000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती हैं ये टिड्‌डी की उम्र महज 90 दिन होती है। एक टिड्‌डी एक दिन में अपने वजन के बराबर खाना खाती है और हवा में 5000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है। राजस्थान में बड़े-बड़े टिड्‌डी दल या झुंड दिख रहे हैं। एक्सपर्ट रिपोर्ट के अनुसार एक दल 740 वर्ग किलोमीटर तक बड़ा हो सकता है। इनसे दुनिया के करीब 60 देश प्रभावति हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3euePp0

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार