अमिताभ ने मजेदार कैप्शन संग शेयर की तस्वीर
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर सोशल मीडिया फ्रेंडली सिलेब्स में से एक हैं। लॉकडाउन के दौरान वह लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं। अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर आपको हंसी आना तय है। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक वाइल्डलाइफ फटॉग्रफर सही ऐंगल से पर्फेक्ट फोटो लेने की कोशिश कर रहा है। वहीं पर एक तेंदुआ बैठा है और लेंस में देख रहा है। इसके साथ बिग बी ने लिखा, 'सुनो भैया!! भाभी का फोटो अच्छा आना चाहिए..!!' प्रवासियों के लिए बस की व्यवस्था बता दें कि बीते गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए प्रवासियों को लेकर 10 बसें भेजी थीं। इसके अलावा वह रोजाना हजारों लोगों को भोजन करवा रहे हैं और उन्होंने पीपीई किट्स भी दान कीं। अमिताभ बच्चन की फिल्में वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'गुलाबो' सिताबो, 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 'गुलाबो सिताबो' को 12 जून को डिजिटली रिलीज किया जाएगा। बाकी तीन फिल्मों की रिलीज को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MdnUGS
Comments
Post a Comment