सलीम खान ने पूरी की थी बेटे सलमान की सजा
यह तो जगजाहिर है कि सलीम खान अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं। पर्सनल लाइफ हो या प्रफेशनल, सलमान के हर अच्छे-बुरे वक्त में वह साथ खड़े रहे हैं। यही नहीं, एक बार तो सलमान की सजा भी सलीम खान ने अपने ऊपर ले ली थी और उनकी क्लासरूम के बाहर खड़े हो गए थे। जी हां, सलमान ने द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में बताया था कि अक्सर स्कूल में उन्हें सजा मिला करती थी। ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए ऐक्टर ने बताया कि एक बार उन्हें क्लासरूम के बाहर सजा के तौर पर फ्लैगपोल के नीचे खड़ा होना था। इसी दौरान उनके पिता सलीम खान काम से लौट रहे थे और उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा देखा तो पूछा कि ऐसा क्या किया जो सजा मिली। फीस नहीं जमा होने के कारण खड़े किए गए बाहर इस पर सलमान ने बताया कि उन्होंने कुछ नहीं किया मगर फिर भी उन्हें पूरा दिन क्लास के बाहर खड़ा रहने के लिए कह दिया गया। जब सलीम खान ने इस बारे में प्रिंसिपल से पूछा तो उन्होंने बताया कि सलमान की फीस नहीं जमा है और इसीलिए उन्हें सजा मिली है। सलमान की सजा पिता ने ली इस पर सलीम खान ने प्रिंसिपल से कहा कि फीस सलमान को नहीं, उन्हें जमा करनी थी, ऐसे में सलमान को सजा नहीं मिलनी चाहिए। इसके बाद सलीम फ्लैगपोल के नीचे जाकर खड़े हो गए। सलमान हैं सेल्फ-क्वारंटीन बता दे, सलमान फिलहाल अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों के साथ सेल्फ-क्वारंटीन हैं। वह यहां से कई वीडियो सॉन्ग्स रिलीज कर चुके हैं। वह कई इनिशटिव्स के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे सलमान वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अब प्रभुदेवा की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ दिशा पाटनी दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yOJsGN
Comments
Post a Comment