फ्लॉयड जिनकी मौत पर करीना ने मांगी न्याय
के मिनेसोटा में पुलिस अधिकारियों ने एक अफ्रीकी मूल के अमेरिकी शख्स को घुटनों के नीचे दबाकर मार डाला। दबाए जाने के बाद उस व्यक्ति ने पुलिस के कई बार सांस लेने में असमर्थ होने की बात भी बताई लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पिघला। 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लॉयड की अब इस मौत के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है। भारत में भी करीना कपूर सहित कई बॉलिवुड हस्तियों ने इस मौत पर नाराजगी जताते हुए फ्लॉयड के लिए जस्टिस की मांग की है। बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में जमीन पर लेटा 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लॉयड ने कई बार पुलिसकर्मियों से कहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। अब इस मामले की जांच कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों पर लोग अब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। करीना की यह मांग करीना कपूर खान ने भी ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाते हुए जॉर्ज के लिए जस्टिस की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक गंभीर तस्वीर लगाते हुए यह दर्शाने की कोशिश की है कि किस तरह से अमेरिका में अब भी रंगभेद जारी है। उधर, हॉलिवुड हस्तियों ने भी इसके खिलाफ आक्रोश जताते हुए जॉर्ज के पक्ष में एक अभियान शुरू कर दिया है। लोगों ने प्रदर्शन किया इससे पहले मिनिसोटा में घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान वे जॉर्ज फ्लॉयड के मुखौटे पहने हुए थे जिसमें से अधिकतर पर लिखा था कि मैं सांस नहीं ले सकता। शाम को मिनियापोलिस पुलिस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। चार पुलिसकर्मी बर्खास्त पुलिस प्रवक्ता गैरेट पार्टन ने बताया कि इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। मुख्य पुलिस अधीक्षक अरारंडो ने कहा कि यह हमारे शहर, हमारे समुदाय और मिनियापोलिस पुलिस विभाग के लिए सही निर्णय है। बता दें कि पुलिस के इस फैसले का वहां के मेयर जैकब फ्रे ने भी समर्थन किया है। पुलिस का यह है तर्क पुलिस ने बताया कि जालसाजी के एक मामले की जांच के दौरान उक्त व्यक्ति को कार से बाहर निकलने का आदेश दिया गया। बाहर निकलने के बाद जॉर्ज फ्लॉयड ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की जिसके जवाब में अधिकारियों ने उसे हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन पर अपना घुटना रख दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eoJBzN
Comments
Post a Comment