केदारनाथ पर वीडियो बनाकर ट्रोल हुईं रिया मावी
विष्णु रावल, नई दिल्ली कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बाबा केदारनाथ मंदिर के दर्शन भले ही लोग नहीं कर पा रहे, लेकिन वहां का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो केदारनाथ मंदिर के पास बर्फ गिरने की खूबसूरत नजारे नहीं दिखाता बल्कि कुछ सवाल खड़े करता है जिस पर हंगामा है। इसे यूट्यूबर रिया मावी ने बनाया है। अब उन्हें अंजाम भुगतने, पंडितों के श्राप की धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग तो पाकिस्तान चले जाने तक की सलाह दे रहे हैं। रिया मावी के किस वीडियो पर हुआ है बवाल रिया मावी जिन्हें हम और आप लोग अमित भड़ाना के साथ वीडियोज में भी देख चुके हैं वह 2019 में केदारनाथ के ट्रेक पर गई थीं। लॉकडाउन के बीच 13 मई को उन्होंने यह वीडियो अपने नए यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। करीब 15 मिनट के वीडियो के आखिर में रिया और उनकी दो सहेली केदारनाथ मंदिर के दर्शन का अपना अनुभव बताती हैं। रिया कहती हैं कि मंदिर के अंदर व्यवस्था ठीक नहीं है। मंदिर में पुजारी बिना दान-दक्षिणा के टीका नहीं लगाते और आरती के लिए मोटे पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसका वह एक आधिकारिक पोस्टर भी दिखाती हैं। (इसकी पुष्टी के लिए केदारनाथ ट्रस्ट को फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ) वीडियो की शुरुआत में रिया एक होटल में अच्छी सुविधा नहीं होने की भी बात करती हैं। इन्हीं दोनों बातों पर विवाद हो गया। धमकियों से पटे पड़े हैं सोशल मीडिया अकाउंट अब रिया पर उत्तराखंड, हिंदू धर्म आदि को बदनाम करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम और यट्यूब) पर लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। रिया बताती हैं दिन-रात उन्हें धमकी भरे मेसेज आते रहते हैं। उन्हें लगातार वीडियो हटाने की धमकियां मिल रही हैं। कोई कहता है कि तुम्हें साधू-संतों ने अब श्राप दे दिया है, तो कोई पाकिस्तान चले जाने तक की सलाह दे रहा। भैरव सेना नाम के संगठन ने रिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। गलत चीज किसी भी कोने में हो बोलना फर्ज: रिया अपने ऊपर लगे आरोपों पर रिया ने भी सफाई दी है। उत्तराखंड को बदनाम करने के आरोप पर वह कहती हैं कि उत्तराखंड उनका फेरविट प्लेस है और साथ की दोनों लड़कियां उत्तराखंड की ही थीं, ऐसे में वे उत्तराखंड को बदनाम करने के बारे में कैसे सोच सकती हैं। रिया आगे कहती हैं कि वह सबसे पहले खुद को भारतीय मानती हैं और गलत चीज चाहे देश के किसी भी कोने में हो उसपर बोलना उनका फर्ज है। हिंदू धर्म को बदनाम करने के सवाल पर रिया बोलती हैं कि वे खुद और बाकी दोनों सहेलियां हिंदू ही हैं। ऐसे में कोई अपने ही धर्म को भला क्यों बदनाम करना चाहेगा। वीडियो के एक और हिस्से पर बवाल है कि रिया ने वहां के कमरों और खाने की बुराई की। ट्रोलर्स ने कहा कि उन्हें पहाड़ों पर भी पिज्जा चाहिए था। ऐसी बातों पर रिया ने कहा कि होटल सही में गंदे थे और साफ-सफाई की बात करना जरूरत का हिस्सा है कोई 'विशेष सुविधा' की बात नहीं। वीडियो के एक दूसरे हिस्से में रिया यह भी दिखाती हैं कि एक कूड़ेदान पर लिखा था कि कूड़ा यहां फेंके लेकिन फिर भी लोगों ने उसके बराबर में बाहर कूड़ा डाला हुआ था। रिया कहती हैं कि उन्होंने उत्तराखंड के खाने की बुराई नहीं की बल्कि सिर्फ उस होटल के खाने को ठीक नहीं बताया बाकि रास्ते और ट्रेक का खाना अच्छा था। रिया कहती हैं कि हमने किसी भगवान को गलत नहीं बताया और न ही उनपर सवाल उठाया। बल्कि हमने इंसानों और उनके बनाए सिस्टम पर सवाल उठाया है। दर्शन के लिए स्पेशल रेट की बात पर वह कहती हैं कि इंसानों के साथ मंदिर में भी भेदभाव होगा तो कैसे चलेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36DOmmu
Comments
Post a Comment