सोनू सूद से कहा- प्‍लीज मेरी दीदी को भेज दो

इसके अलावा ट्विटर पर सोनू का एक और जवाब सबके दिलों तक उतर रहा है। किसी ने ट्वीट कर अपने बुरे हाल की कहानी कही है। एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, 'सर, मेरी दीदी उनके 2 बच्चे और हमारे जीजा जी सभी मुंबई में मलाड में फंसे हुए हैं, उन्हे बिहार दरभंगा तक जाना है और कोई टिकट भी नहीं मिल रहा। कंपनी भी बंद है रूम का भाड़ा, राशन सभी की दिक्कत है। अब प्लीज़ सर, जय हिन्द। घर लौटने वाले श्रमिकों के आवेदन का सिलसिला अब भी थम नहीं रहा और न ही सोनू सूद ने हार मानी है। लगातार लोग उन्हें मेसेज कर मदद की गुहार लगा रहे हैं और इन सबकी आवाज वहां तक बड़ी आसानी से पहुंच भी रही है। जब सोनू खुद मैदान पर डटे हों तो जाहिर सी बात है कि घर लौटने का कोई भी आवेदन खाली नहीं जा सकता। बिहार, दरभंगा के एक शख्स ने ट्वीट कर सोनू से सामने अपना दुखड़ा सुनाया, जिसपर सोनू के जवाब पर लोग बिछे जा रहे हैं। सितेश झा सोनू के ट्विटर हैंडल से सोनू को एक ट्वीट किया गया। इस शख्स ने ट्वीट कर कहा, 'सर, मेरी दीदी उनके 2 बच्चे और हमारे जीजा जी सभी मुंबई में मलाड में फंसे हुए हैं, उन्हे बिहार दरभंगा तक जाना है और कोई टिकट भी नहीं मिल रहा। कंपनी भी बंद है रूम का भाड़ा, राशन सभी की दिक्कत है। अब प्लीज़ सर, जय हिन्द।' बस इस ट्वीट के सोनू तक पहुंचने की देरी थी कि उन्होंने झट से इसपर जवाब दे दिया। सोनू सूद ने लिखा, 'पहले बोले होते तो आज दरभंगा मैं बैठे होते। सामान बंधा हुआ है या समय लगेगा? डिटेल्स भेजो ...घर से बुलावा आया है।' इस मेसेज के साथ जो उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट की है, वह सीधे लोगों के दिलों तक उतर रहा है। बता दें कि सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर बांटा है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।' सोनू इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे ऐक्‍टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कुछ प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम कर उन्हें अपने घर रवाना किया। ऐक्‍टर की पहल के बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुई थीं। पिछले दिनों मुंबई के वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा बसें झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी निकलीं। लगातार वह और उनकी टीम इस काम में डटे हुए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2M7hxVG

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार