कोरोना को हौवा समझते हैं तो अब यह सुनिए

पिछले दिनों 14 मई को बॉलिवुड ऐक्टर किरण कुमार के कोरोना संक्रमण की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गई। हालांकि, पिछले अब उन्होंने वीडियो पोस्ट कर यह भी बता दिया है कि COVID-19 का उनका तीसरा टेस्ट नेगेटिव निकला। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि कोरोना को हौवा बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा - कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें उसके साथ ही रहना होगा। उन्होंने बताया कि घर में उन्होंने किस तरह की सावधानियां बरती हैं। किरण ने मुंबई मिरर से हुई बातचीत में कहा, 'मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मेरे खाने के लिए डिस्पोजिबल बर्तन खरीदे। मेरा खाना बनाकर सीढ़ी पर रख दिया जाता था। मैं यह खाना खुद ही लेता, खाता और उस प्लेट को फेंका करता ताकि किसी के कॉन्टैक्ट में न आए। मैं अपना बेड हर रोज खुद ही तैयार करता था और अपना कमरा साफ करता।' उन्होंने कहा उनके लिए उनके पास पूरा फ्लोर था, लेकिन इस वक्त जरूरत थी खुद को एक कमरे में आइसोलेट करने की। उन्होंने सतर्कता बरते की बातें करते हुए कहा, 'जब भी आप वॉशरूम यूज करें, जहां और भी लोग जाते हैं तो आपको हर वक्त डिस्पोज़िबल मास्क और ग्लव्स पहनना चाहिए।' उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया है कि आखिर क्यों हमें करोना से डरने की जरूरत नहीं है। वह कहते नजर आ रहे हैं, 'कोई लक्षण, बुखार नहीं था, लेकिन रिपोर्ट में आया कि मुझे कोरोना है। मैने अथॉरिटीज को इन्फॉर्म किया और अपने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया। मैं 14 दिनों से अपने घर में आइसोलेटेड हूं, मैं ऊपर वाले फ्लोर पर और मेरा परिवार नीचे रहता है।'' मैंने एक चीज इस आइसोलेशन से सीखा है कि आपका परिवार किस तरह आप पर जान छिड़कता है। उन्होंने कहा, 'परिवार को मेरे फ्लोर पर आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मेरा ध्यान रखा, मेरे दोस्तों कमल और हर्ष (जिम के साथी) के फोन आते थे। कमल (डायरेक्टर कमल शर्मा) का हमेशा फोन आता, वह मेरे बारे में ज्यादा जनाता था। मेरे दोस्त मुझे फनी वॉट्सऐप मेसेज भेजा करते। मैंने महसूस किया कि दुनिया कितनी खूबसूरत है, रिश्ते कितने खूबसूरत हैं। ये रिश्ते ही आपकी जिंदगी की बुनियाद होते हैं।' उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने कई किताबें पढ़ी जो काफी दिनों से नहीं पढ़ी थी, योग किया और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फिल्में देखीं। उन्होंने कहा, 'एक चीज का जो मुझे एहसास हुआ वह यह था कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इसे सभी ने एक बड़ा हौवा बना दिया है। कोरोना कोई बड़ी डील नहीं, अब हमें इसके साथ जिंदगी गुजारने की आदत डालनी पड़ेगी। जब तक इसके लिए वैक्सीन नहीं आता तब तक यह हमारी जिंदगी में रहेगा। हमें खुद को डिसिप्लीन करना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग करना चाहिए और हमें वो करना चाहिए जिससे यह किसी और को न फैले।' उन्होंने इस बातचीत में एक बड़ी सलाह भी दी है। किरण ने कहा, 'यदि ऐसा कुछ लक्षण दिखे भी तो खुद को किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती न कर लें। डर के मारे आप हॉस्पिटल चले जाएंगे, लेकिन ऐसा करने से जिस इंसान को उस बेड की जरूरत है वो आप उससे छीन लेंगे। इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें। कोरोना के साथ जीने की आदत डालें। कोरोना है क्या, एक थप्पड़ मारो और उठाकर बाहर फेंको, कुछ नहीं होने वाला। हम सब सेफ रहने वाले हैं, हम सभी खुश रहेंगे। कोरोना के साथ-साथ हमें काम भी करना चाहिए, क्योंकि हमारे देश की इकॉनमी को हमारी जरूरत है और इकॉनमी की हमें जरूरत है। हम धीरे-धीरे अपना काम-धंधा शुरू करेंगे और सबकुछ ठीक हो जाएगा। कोरोना कोई राक्षस नहीं है और अगर राक्षस है भी तो अपने तलवार खींचकर उसे उड़ा दो।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3grPjTv

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार