'बाहुबली' प्रभास का असली नाम जानते हैं आप?
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसा है कि बहुत से ऐक्टर्स अपने असली नाम के बजाय अपना एक स्टेज नेम भी रखते हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक के असली नाम कुछ और हैं। साउथ के स्टार्स की बात करें तो उनके असली नाम इतने लंबे होते हैं जिन्हें फिल्मों के लिए रखा जाना संभव नहीं है। दरअसल साउथ के नामों में पिता का नाम, परिवार का नाम और गांव का नाम भी जोड़ा जता है। इसीलिए शायद '' सुपरस्टार ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम शॉर्ट कर लिया। लेकिन क्या आप प्रभास का असली नाम जानते हैं? प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है। चकरा गए न? जी हां, यही है प्रभास का पूरा नाम। अब जाहिर सी बात है कि इस नाम से प्रभास फिल्मों में तो आते नहीं, तो उन्होंने अपना नाम छोटा करके प्रभास कर लिया। अब पूरी दुनिया उन्हें इसी नाम से जानती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास पिछली बार फिल्म '' में दिखाई दिए थे जिसका बॉक्स ऑफिस पर बिजनस तो अच्छा था लेकिन इसे क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। अब प्रभास अपनी अगली फिल्म 'जान' की शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े दिखाई देंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cmT6Ou
Comments
Post a Comment