Posts

Showing posts from October, 2020

कंगना रनौत ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पूछा सवाल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल चर्चा में ज्यादा हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। हाल में में हुई घटनाओं पर भी कंगना का रिऐक्शन आया है जिसमें का स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर कंगना ने कनाडाई पीएम से भी सवाल किया है। क्या कहा था ट्रूडो ने? दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने हाल में हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं। ट्रूडो ने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ट्रूडो से पूछा सवाल कंगना ने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अ...

Bigg Boss 14 Preview 01 Nov 2020: घर में आ रही हैं शहनाज गिल, ऐजाज-पव‍ित्रा के बीच भड़काएंगी 'प्‍यार की आग'

Image
'बिग बॉस 14' में आख‍िरकार वह दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था। 'सीजन-13' के फैन्‍स लंबे समय से घर में शहनाज गिल की एंट्री को लेकर बेताब थे। उनकी यह मुराद पूरी होने वाली है। रविवार, 01 नवंबर 2020 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शहनाज गिल 'बिग बॉस' में एंट्री लेंगी। हालांकि, वह सिर्फ रविवार के एपिसोड के लिए ही आई हैं। लेकिन शहनाज की बबली अदाओं से शाम रुमानी होने वाली है। सलमान से बोली शहनाज- आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें शहनाज ग‍िल अपने चिर-परिचित अंदाज में गेस्‍ट बनकर घर में एंट्री लेती हैं। वह पहले के साथ मस्‍ती करती हैं और उनके कपड़ों के लिए कहती हैं, 'मैचिंग क्‍यों नहीं की आपने मेरे साथ?' इस पर सलमान कहते हैं कि नहीं कर पाया, मुझे माफ कर दो। शहनाज कहती हैं कि कोई नहीं इट्स ओके। इसके बाद शहनाज सलमान से कहती हैं कि वह उनसे दूर हैं और उनको हग करना चाहती हैं। सलमान कहते हैं कि वहीं से कर लो। इस पर शहनाज वर्चुअली सलमान को गले लगाती हैं और कहती हैं 'आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे।' शहनाज ने दी ऐजाज और ...

'जेम्स बॉन्ड' सीन कॉनेरी की अलग ही थी स्टाइल, देखें उनकी पुरानी तस्वीरें

Image
जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं उनकी पुरानी तस्वीरों पर... (फोटोजः AP/AFP) जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं उनकी पुरानी तस्वीरों पर... (फोटोजः AP/AFP) फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस का एक सीन 26 सितंबर को ली गई इस तस्वीर में सर सीन कॉनेरी को जेम्स बॉन्ड फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस के एक सीन के दौरान जापानी बाथ दिया जा रहा है। उनके पास दो ऐक्ट्रेस नजर आ रही हैं। ऐ...

'दिल तो पागल है' के पूरे हुए 23 साल, माधुरी दीक्षित ने लिखा- फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब

Image
बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक ने अपनी शानदार ऐक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। ऐक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'दिल तो पागल है' के 23 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। माधुरी दीक्षित ने शेयर की तीन तस्वीरें माधुरी दीक्षित ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म से जुड़ी हुई तीन तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस और दोस्ती के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है। मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे। ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है।' फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया फिल्म 'दिल तो पागल है' को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, फिल्म के गाने हिट रहे थे। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार भी हैं। आखिरी बार में 'कलंक' नजर आईं थ...

मुकेश खन्ना ने कहा- पुरुषों के बराबर नहीं हैं महिलाएं, उनके बाहर काम करने से शुरू हुई मीटू की समस्या

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा रहते हैं। उनके द्वारा दिया गया बयान सुर्खियो में न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो और अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर दिए गए उनके बयान लोग भूले नहीं थे कि उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना महिलाओं और पुरुषों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिला रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताई मर्द और औरत की परिभाषा वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है और उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है। मर्द मर्द होता है और औरत औरत रहती है।' मुकेश खन्ना पर भड़के लोग मुकेश खन्ना के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर ...

'जेम्स बॉन्ड' ऐक्टर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन

Image
जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। उन्होंने 'द विंड एंड द लायन', 'द मैन हू वुड बी किंग' और 'इंडियाना जॉन्स एंड लास्ट क्रुसेड' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने आयरिश पुलिस की भूमिका निभाई थी। सात बॉन्ड फिल्मों में ऐक्टिंग करने के बाद कॉनेरी ने अपनी अभिनय कला के विकास के लिए जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने से मना कर दिया। सर सीन कॉनेरी को 1956 में बीबीसी प्रोडक्शन की फिल्म में काम मिला था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीन कॉनरी ने ऐक्ट्रेस डीयेन क्लाइंटो से शादी की थी। इसके बाद 1976 में उनका तलाक हो गया था। सीन कॉनरी ने इसके बाद दूसरी शादी की थी। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mRyTWX

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

Image
ऐक्ट्रेस और बिजनेसमैन गौतम किचलू की शादी की नई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में काजल अपने बॉयफ्रेंड गौतम के साथ फेरे लेती नजर आ रही हैं। जहां काजल ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं गौतम ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के होटल में शादी की थी। फूलो से सजाया गया वेडिंग वेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वेडिंग वेन्यू की सजावट भी सफेद फूलों से की गई है। शादी का वेन्यू बहुत खूबसबरत लग रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए शादी में सिर्फ घरवाले और करीब लोग ही शामिल हुए। सोशल मीडिया पर छाईं फंक्शन की तस्वीरें काजल अग्रवाल की शादी की तस्वीरों के अलावा उनके हल्दी और मेहंदी से लेकर उनके बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की शादी के पहले फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस महीने की शुरुआत में की थी घोषणा काजल अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें ऐक्ट्रेस ने अपनी शादी का...

श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली हैं परेशान, कहा- 25 अक्टूबर से लापता है मेरा बेटा रेयांश

Image
श्वेता तिवारी के हसबैंड अभिनव कोहली ने एक बार फिर से अपनी फैमिली में उठापटक पर बातें की हैं, जो अपने 4 साल के बेटे रेयांश के लिए काफी परेशान रह रहे हैं। अभिनव ने कहा कि उन्होंने श्वेता और बेटे रेयांश तक पहुंचने की सारी कोशिशें कर ली, लेकिन अपने बेटे को वह देख भी नहीं पा रहे हैं। अभिनव ने बेटे के मिसिंग होने की बात कही है। 'संडे से मेरा बेटा लापता है बेटा' अभिनव ने अपने बेटे रेयांश के मिसिंग होने की बातें कहते हुए बताया, '25 अक्टूबर, संडे से मेरा बेटा लापता है। मुझे नहीं पता कि वह कहां है। वह मेरे साथ पूरे 40 दिनों तक रहा है, लेकिन पिछले संडे को श्वेता मेरे बेटे को मुझे बिना बताए किसी अनाजन जगह लेकर गई हैं।' 'मैंने हर कोशिश कर ली' उन्होंने आगे कहा, 'रविवार से ही मैं श्वेता के पीछे पड़ा हूं, उन्हें फोन कर रहा, मेसेज कर रहा, उनके घर पर भी गया, लेकिन वह न तो मुझे मिल रही और न ही मेरा फोन उठा रहीं। इनफैक्ट, पिछले 5 दिनों से उन्होंने मुझे फोन पर ब्लॉक कर रखा है। मैं अपने बेटे से न तो मिल पा रहा और न ही बात कर पा रहा हूं, जबकि मैंने हर कोशिश कर ली है। 'बेटे...

पोलैंड के इस बच्चे ने कहा- हैलोवीन मनाने के बजाय देखें सुशांत की फिल्में

Image
बॉलिवुड ऐक्टर के लिए न्याय की मांग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में लोग 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' का समर्थन कर रहे हैं। जहां सुशांत के फैंस उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं, पोलैंड का एक छोटा लड़का उनके सपॉर्ट में अपनी आवाज बुंलद कर रहा है। पौलैंड के इस लड़के ने पहले खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए नवरात्रि दीक्षा लेगा और देवी दुर्गा से प्रार्थना करेगा कि सीबीआई जांच में सच बाहर आए। अब, जब शनिवार यानी 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में लोग हैलोवीन मना रहे हैं, तब सुशांत के इस छोटे से फैन ने लोगों से अनुरोध किया है कि हैलीवीन मनाने बजाय सुशांत की फिल्में देखें। सुशांत सिंह राजपूत के इस फैन ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कहा रहा है, 'मैं चाहता हूं हर कोई सुशांत को याद करे जो हमारे बीच में नहीं हैं। मेरा यह भी मानना कि सुशांत बहुत ही चमकते सितारे की तरह है। मैं यह उनके परिवार, दोस्तो और उन सभी लोगों की तरफ से कर रहा हूं जो उनसे प्यार करते हैं। सुशांत आप जहां भी हैं, ...

VIDEO: नेहा कक्कड़ का 'Illegal Weapon' पर किलर डांस, 'गबरू' रोहनप्रीत ने लूटी महफिल

Image
ने से शादी करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया। उनकी शादी वाले दिन तक लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि अब जब शादी हो चुकी है तो सेरिमनीज के कई वीडियोज और तस्वीरें उनके फैन्स का दिल जीत रहे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत पूरी शादीभर नाचते-गाते रहे। संगीत सेरिमनी में नेहा ने जबरदस्त डांस किया था। अब इसके वीडियोज सामने आ रहे हैं। रोहनप्रीत के साथ 'गबरू' पर जमाया रंग नेहा रेड स्कर्ट और शर्ट में 'Illegal weapon 2.o' पर सोलो और 'गबरू' पर रोहनप्रीत के साथ जमकर डांस किया था। उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अब तक छाए हैं वीडियोज नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को शादी की थी। इसके बाद 26 को उनका रिसेप्शन था। दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज कई दिन से सोशल मीडिया पर छाए थे लेकिन फैन्स इसे किसी म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन समझकर यकीन नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ से 7 साल छोटे हैं। वह शहनाज गिल के स्वयंवर में पार्टिसिपेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं। from Entertainment News in Hindi, Late...

अक्षय कुमार ने टाइटल बदलने के बाद शेयर किया 'लक्ष्मी' का नया पोस्टर, लिखा एक मेसेज

Image
अक्षय कुमार की फिल्म '' का टाइटल कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से बदल दिया गया है। अब इसका नया टाइटल सिर्फ 'लक्ष्मी' है। फिल्म के पुराने टाइटल पर हिंदु सेना, श्री राजपूत करणी सेना सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब टाइटल बदलने के बाद मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया है। विवाद बढ़ता देख बदल दिया गया टाइटल फिल्म 'लक्ष्मी' के पुराने टाइटल पर की लोगों और हिंदू कम्यूनिटीज ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी। विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया। अब अक्षय कुमार ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कियारा आडवाणी ऑरेंज आउटफिट पहनें दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे तिलक लगाए अक्षय कुमार दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने दिवाली से जोड़ते हुए इसके साथ मेसेज लिखा है, अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। तमिल फिल्म की रीमेक है 'लक्ष्मी' फिल्म का टाइटल बदलने के बाद इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी भेजा जा चुका है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी। यह मूवी तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही ड...

ऐश्वर्या राय के लिए रेखा का वो लेटर जिसमें खुद को लिखा था 'मां', आराध्या का भी था जिक्र

Image
ऐश्वर्या राय को काफी पसंद करती हैं। वह कई अवॉर्ड्स शोज और इंटरव्यूज में यह बात बता चुकी हैं। ऐश्वर्या भी उनको बहुत सम्मान देती हैं। यह बात नैशनल टेलिविजन पर कई बार देखी भी जा चुकी है। उनका ऐसा बॉन्ड इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचता है क्योंकि ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू हैं। ऐश्वर्या पर जताया था प्यार ऐश्वर्या उन्हें 'रेखा मां' कहती हैं। फेमिना के 2018 के एडिशन में रेखा का एक लेटर छपा था, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या के लिए अपना प्यार जताया था। इसमें उन्होंने ऐश के स्ट्रगल से लेकर सक्सेस तक के बारे में बात की थी। रेखा ने लिखा था... मेरी ऐश, तुम्हारे जैसी महिला जो कि एक बहती हुई नदी की तरह है, कभी थमती नहीं उसका अपनी आत्मा के साथ पूरा तालमेल है। वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और बिल्कुल अपनी तरह ही अपनी मंजिल पर पहुंचती है। लोग भूल जाएंगे कि तुमने उनसे क्या कहा, तुमने क्या लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया। हिम्मत सबसे बड़ा गुण है, तुम इसका जीवंत उदाहरण हो। लिखा था ऐश्वर्या पर है गर्व रेखा ने इस लेटर में ऐश्वर्या की तारीफ की थी और ल...

सोते वक्त सनी लियोनी को हुआ था अजीब अहसास, कृति सेनन भी फील कर चुकीं पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी

Image
हॉरर फिल्में देखकर भले ही लोगों को डर लगे लेकिन बड़ा दर्शक वर्ग इस जॉनर को पसंद करता है। लेकिन बात रील नहीं रियल लाइफ की हो तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। इस हैलोवीन पर पढ़िए सिलेब्स के साथ हुई कुछ ऐसी ही घटनाएं, जिनके बाद उनकी नींद उड़ गई। 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त डर गई थीं कृति 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त कृति सैनन के साथ डरावनी घटना हुई थी। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को होटल के रूम में किसी के होने का आभास हुआ। कृति ने बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट को लगता था कि कोई उन्होंने धक्का दे रहा है। उसी वक्त एक लोशन की बॉटल टेबल से गिर गई जबकि उसे किसी ने छुआ भी नहीं था। इसको उठाकर वापस उसी जगह पर रख दिया गया और यह फिर गिर गई। उन लोगों ने जब गौर से देखा तो पाया कि ना तो टेबल हिलने वाली थी और ना ही हवा चल रही थी। कृति ने बताया था कि यह काफी डराने वाला एक्सपीरिएंस था। राजस्थान में के साथ हुई थी अजीब घटना सनी लियोनी भी अपने काम के सिलसिले में देशभर में घूमती रहती हैं लेकिन राजस्थान का एक्सपीरिएंस वह शायद ही भूल पाएं। उन्होंने बताया था कि सोते वक्त उनके कमरे में बहुत...

पटेल जयंती पर कंगना रनौत का निशाना- गांधी ने कमजोर दिमाग वाले नेहरू को PM बनाया ताकि...

Image
ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। हालांकि पटेल की तारीफ की आड़ में कंगना ने गांधी और नेहरू पर निशाना भी साधा है। वहीं उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है और लिखा है कि उनके प्रधानमंत्री ना बनने के फैसले का हमें पछतावा है। उनको लगता था, नेहरू की इंग्लिश है बेहतर कंगना ने ट्वीट में लिखा है, उन्होंने सिर्फ गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री की पोजिशन, जिसके लिए वह चुने गए और योग्य थे, छोड़ दी थी, क्योंकि उनको लगता था कि नेहरू अच्छी इंग्लिश बोलते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कष्ट नहीं सहा बल्कि दशकों राष्ट्र ने कष्ट भोगता रहा। हमें बेशर्म होकर वो वापस छीनना चाहिए जो आधिकारिक तौर पर हमारा है। नेहरू को पीएम बनाना था गांधी का प्लान दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, वह भारत के सच्चे लौह पुरुष हैं, मुझे लगता है कि गांधीजी को नेहरू जैसा कमजोर दिमाग का आदमी चाहिए था, जिसे वह कंट्रोल कर सकें और उसको आगे रखकर देश चला सकें, वो एक अच्छा प्लान था लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो हुआ वह बड़ी त्रासदी थी। कंगना ...

मालदीव क्या गोवा तक ऐसे नहीं जा सकते, जैसे सोनू सूद ने इस शख्स को जाने के लिए कह दिया

Image
कोरोना काल में रियल हीरो बनकर उभरे सोनू सूद फैन्स के बीच इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर लोग जब-तब उनसे अजीबोगरीब डिमांड बेझिझक कर डालते हैं। हाल में एक फैन ने उनसे मालदीव भेजने की डिमांड कर डाली, जिसपर उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है। लॉकडाउन के दौरान अपने घर और देश से बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने में सोनू सूद ने काफी मदद की। बीते दिनों उन्होंने बसों, ट्रेन और फ्लाइट कर बाहर फंसे लोगों की खूब जमकर मदद की, जिसके बाद लोग उन्हें मसीहा तक कहने लगे। हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उन्हें लिखा- सर, मुझे मालदीव जाना है, जिसपर सोनू सूद ने उनके ही अंदाज़ में जवाब भी दे डाला है। सोनू सूद ने रिप्लाई में कहा- कैसे जाओगे, साइकल पर या रिक्शा पर भाई? एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सर पप्पू यादव आपका नाम सुनकर झारखंड से एक उम्मीद लेकर अंजान शहर में मदद की उम्मीद लेकर आया था। आपने उससे मिलकर उसे खाना कपड़ा और रहने की जगह दी उसका इलाज और सारे टेस्ट कराए। टिकट कराकर उसको अपने घर भेजा पप्पू आज बहुत खुश है धन्यवाद। इसपर उन्होंने कहा- वाह, पप्पू यादव तो...

असिन ने बेटी 'अरिन राइन' को नहीं दिया अपना या पति का सरनेम, बताया नाम का मतलब

Image
'गजिनी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। असिन आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'ऑल इज वेल' में दिखाई दी थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें अपनी बेटी के नाम अरिन का मतलब बताया है। 3 साल की हो गई असिन की बेटी असिन ने बेटी के तीसरे जन्मदिन की तस्वीर पोस्ट की। साथ में बर्थडे केक भी है। असिन ने लिखा है, वह अब 3 साल की हो गई है। उसका नाम अरिन राइन है (उसका पहला नाम (अरिन) और सरनेम (राइन) दोनों मेरे और राहुल के नाम का कॉम्बिनेशन है। छोट सिम्पल नाम, सेक्युलर, कोई जेंडर नहीं, धर्म, जात और पितृसत्ता सबसे मुक्त) केक को निहार रही हैं असिन की बेटी उन्होंने अपने फैन्स और वेलविशर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। लिखा है, हमें प्यार, दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। असिन ने बेटी की अरिन तस्वीर में काफी प्यारी दिख रही हैं। वह अपने केक की ओर देख रही हैं। असिन की शादी जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से हुई थी। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़,...

उस दिन डॉगी की बॉडी फार्महाउस पर दफना कर शूटिंग पर लोटे थे सलमान, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

Image
अक्सर हम पर्दे पर सितारों को देखकर उनकी असल जिंदगी की परेशानियों के बारे में जान नहीं पाते हैं। सलमान खान का डॉगियों से प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक दर्द भरा किस्सा उनके डॉगियों से जुड़ा है। सलमान खान ने साल 2009 में एक महीने के अंदर अपने फेवरेट डॉगियों (मायसन और मायजान) को हमेशा के लिए खो दिया। सलमान खान अपने डॉगी को दफनाकर तुरंत 'लंदन ड्रीम्स' के सेट पर पहुंच गए थे। दरअसल उस कॉन्सर्ट का सेटअप काफी महंगा था। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने उन यादों को शेयर करते हुए ये बातें बताई। उन्होंने बताया, 'अपने डॉगियों को खोने के बाद जो कि उनका काफी प्रिय था, वह शूटिंग करते रहे और सुबह के 6 या 7 बजे जब शूटिंग खत्म हुई तो वह कर्जत, मुंबई पहुंचे और डॉग की बॉडी को वहीं अपने फार्महाउस पर दफनाया और फिर शाम के 4 बजे शूटिंग पर हाजिर हो गए। वह इसे बाद भी शूटिंग करते रहे।' साल 2009 में सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने शुक्रवार 30 अक्टूबर, 2020 को 11 साल पूरे कर लिए। डायरेक्टर ने इस खास मौके पर ये यादें म...

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में 'जबरदस्ती' पहुंची थी ये ऐक्ट्रेस!

Image
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी। हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे। उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलिवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं। कई साल पहले मिली थीं रणवीर से कुब्रा ने बताया, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी। आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा। वेब सीरीज के बाद रणवीर ने किया था मेसेज उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी। उस वक्त रणवीर ने उनको मेसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो। कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी। कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न...

VIDEO: हिना खान के पिता ने ब्लॉक किए उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड, बोले- मिलेगा इतना खर्च

Image
रीसेंटली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं। अगर आप उनका इंस्टाग्राम फॉलो करते हैं तो अंदाजा लग जाएगा कि वह अपनी लाइफस्टाइल पर काफी खर्च करती हैं। इसके अलावा वह फैन्स के लिए फनी पोस्ट भी करती रहती हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पिता दिखाई दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि उनकी फिजूलखर्ची से तंग आकर उन्होंने हिना के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। पिता बोले- लॉकडाउन में बचाओ पैसे हिना खान की उनके पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर उनके साथ मस्ती वाले वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। रीसेंट वीडियो में हिना अपने पिता से बोलती हैं, मेरे पास कोई डेबिट, क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। वह बोलती हैं कि आपने मेरे सारे कार्ड्स ब्लॉक कर दिए। तो उनके पिता कहते हैं नहीं बंद कर दिए क्योंकि आप खर्चा करोगी पैसे। फिर उनके पिता कहते हैं कि लॉकडाउन का टाइम है, पैसे जितने बचा सकते हो बचाओ। पिता ने कहा-कॉफी के लिए मिल जाएगा कैश हिना खान बोलती हैं, आप सारे कार्ड ब्लॉक तो नहीं कर सकते हैं, मैं कैसे शॉपिंग करूंगी, मैं कॉफी तक नहीं खरीद पाऊंगी। इस पर उनके पिता जवाब देते हैं, ...

'मिर्जापुर' पर बढ़ा बवाल, MP अनुप्र‍िया पटेल को 'कालीन भैया' पंकज त्र‍िपाठी ने द‍िया जवाब

Image
दो साल के लंबे इंतजार के बाद पॉप्युलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' हाल ही में रिलीज हुई है। दर्शकों को वेब सीरीज का दूसरा पार्ट काफी पंसद आ रहा है लेकिन इसके साथ विवाद जुड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले यूपी के जिले मिर्जापुर से एमपी अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। अब वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का इस विवाद पर बयान आया है। अनुप्रिया पटेल ने कही थी यह बात अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।' अनुप्रिया पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।' जानें, पकंज त्रिपाठी ने क्या कहा अब पंकज त्रिपाठी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी ...

Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu Wedding Photos: बैचलर पार्टी से शादी तक, काजल अग्रवाल का वेडिंग एल्‍बम

Image
ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस समय उनके यहां जश्न का माहौल है। काजल अग्रवाल की शादी के रस्म की कई तस्वीरें इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐक्ट्रेस फंक्शन की तस्वीरें खुद भी शेयर कर रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं काजल अग्रवाल का वेडिंग एल्बम, जिसमें उनके बैचलर पार्टी से लेकर शादी तक की तस्वीरें हैं। ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस समय उनके यहां जश्न का माहौल है। काजल अग्रवाल की शादी के रस्म की कई तस्वीरें इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐक्ट्रेस फंक्शन की तस्वीरें खुद भी शेयर कर रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं काजल अग्रवाल का वेडिंग एल्बम, जिसमें उनके बैचलर पार्टी से लेकर शादी तक की तस्वीरें हैं। शादी के जोड़े में सजने से पहले काजल काजल अग्रवाल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्होंने 6 अक्टूबर को अपनी शादी की घोषणा की थी। काजल का प्यारा सा पोज काजल अग...

जोर शोर से हुआ था 'शुभारंभ', बंद हो रहा है टीवी की दुनिया का यह पॉप्‍युलर सीरियल

Image
लॉकडाउन के बाद टीवी सीरियल्‍स की दुनिया फिर से रंगीन हो गई है। नए एपिसोड्स की शूटिंग जारी है। हालांकि कई टीवी ऐक्‍टर्स और क्रू मेंबर्स कोरोना की भी चपेट में आए हैं। लेकिन इस बीच एक खबर आई है, जो बहुत से दर्शकों को निराश कर सकती है। खबर यह है कि पॉप्‍युलर टीवी सीरियल 'शुभारंभ' को बंद करने का फैसला लिया गया है। 2 दिसंबर 2019 को हुआ था 'शुभारंभ' 'टेलीचक्‍कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, कलर्स टीवी ने 'शुभारंभ' सीरियल को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि अभी इसके कुछ एपिसोड्स शूट होने हैं। लेकिन बताया जाता है कि जल्‍द ही शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा। यह रोमांटिक शो 2 दिसंबर 2019 को शुरू हुआ था। शनिवार को शूट होगा आख‍िरी एपिसोड 'शुभारंभ' में महिमा मकवाना और अक्ष‍ित सुख‍िजा लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी और सीरियल की कहानी को देर-सवेर पंसद भी किया जाने लगा है। लेकिन बताया जाता है कि शनिवार को शो का आख‍िरी एपिसोड शूट होना है और इसके बाद इसकी शूटिंग बंद हो जाएगी। इस कारण लिया गया ऑफ एयर करने का फैसला रिपोर्ट के मुताबिक, शो मेकर्स ने यह फैसला बढ़ती चुनौतिय...

'लक्ष्मी बम' का नाम बदलने पर मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई इसकी खुशी

Image
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। 'लक्ष्मी बम' के नाम बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऐक्टर ने भी आवाज उठाई थी। वहीं, अब फिल्म का नाम बदलने के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बात मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी' कर दिया है। मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए। मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है। इसकी ताकत को हमने पहली बार सुशांत डेथ केस में महसूस किया था।’ यह भी पढ़ेंः बीते दिनों मुकेश खन्‍ना ने भी फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर गुस्‍सा जाहिर किया था। उन्‍होंने पहले तो यह कहा कि अभी सिर्फ...

तारा सुतारिया ने झटकी टाइगर श्रॉफ की फिल्म, फेवरेट बताकर शेयर किया खूबसूरत पोस्ट

Image
टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर से तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आनेवाली है। 'हीरोपंती' के अगले सीक्वल में टाइगर श्रॉफ के लिए मेकर्स ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की को-स्टार तारा सुतारिया को फाइनल कर लिया है। तारा ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। तारा के पोस्ट में लिखा गया है, 'अपने फेवरेट्स के साथ एक बार फिर से मिल रही हूं। मुझपर भरोसा दिखाने के लिए साजिद सर आपका शुक्रिया।' इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि बर्थडे मंथ की शुरुआत को लेकर इससे बेहतर कुछ और नहीं सोच सकती। अपने पोस्ट में नए सफर की शुरुआत बताते हुए #Heropanti2 को हैशटैग किया है। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में घोषणा की थी कि बहुत जल्द वह अपनी अगली फिल्मों 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' की शूटिंग पर लग जाएंगे। बता दें कि तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलिवुड में एंट्री मारी और फिर वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में नजर आई थीं। इसके अलावा तारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म में भी नजर आनेवाली हैं। हान शेट्टी और...

स्वरा भास्कर ने शराब पीकर शाहरुख को किया था तंग, बताया किंग खान का रिऐक्शन

Image
स्वरा भास्कर बॉलिवुड की दमदार ऐक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बात बेबाक होकर रखती हैं। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में पुरानी मजेदार घटना बताई थी। स्वरा ने बताया था कि कैसे एक पार्टी में उन्होंने को परेशान किया था। स्वरा ने शाहरुख को किया था तंग स्वरा को रुद्राणी चटर्जी के चैट शो में आनंद एल राय की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई। इसमें वह शाहरुख खान के साथ थीं। स्वरा ने इसके बारे में बताया था कि इस पार्टी में वह क्रॉप टॉप पहनकर गई थीं क्योंकि उस वक्त वह सही शेप में और पतली थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था। सब कुछ कहते रहे थे शाहरुख खान स्वरा बताती हैं कि शाहरुख को उन्होंने जी भरकर तंग किया था लेकिन किंग खान बड़े धैर्य से उन्हें बर्दाश्त करते रहे थे। वर्क फ्रंट पर बात करें तो स्वरा को आखिरी बार 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था। इसके बाद से उनका ओटीटी प्रॉजेक्ट्स पर काम जारी है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://i...

जानें, काजल अग्रवाल से शादी रचाने वाले गौतम अग्रवाल के बारे में सबकुछ

Image
काजल अग्रवाल आज 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। 'स्पेशल छब्बीस', 'सिंघम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्मों में काफी पॉप्युलर हैं। जहां काजल इंडस्ट्री में काफई जाना-पहचाना नाम हैं, वहीं गौतम के बारे में लोग कम ही जानते हैं। आइए, बताते हैं कौन हैं गौतम किचलू और क्या काम करते हैं वह। इस महीने की शुरुआत में ही काजल अग्रवाल ने अपनी शादी को लेकर अनाउंसमेंट किया। हालांकि, काजल का कहना है कि शादी के बाद भी वह फिल्में करती रहेंगी। काजल और गौतम के अफेयर के बारे में लोगों को पहले से कुछ भी ज्यादा नहीं पता था। कौन हैं काजल अग्रवाल के हसबैंड गौतम किचलू? गौतम एक बिजनसमैन हैं। इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग'( Discern Living) के फाउंडर हैं। गौतम ने कहां से की है पढ़ाई? Cathedral & John Connon School से पढ़ाई कर चुके गौतम टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने अपना हायर स्टडीज़ मेसाचुएट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका से की है। इसके बाद INSEAD फ्रांस से बिज...

Mirzapur 2 के 'बाऊजी' वाले एक सीन पर बवाल, मेकर्स को सुरेंद्र मोहन पाठक ने भेजा नोटिस

Image
मिर्जापुर का दूसरा सीजन आ चुका है और इसके साथ कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ गई। मामला इसके एक सीन से जुड़ा है। तीसरे एपिसोड में कुलभूषण खरबंदा एक नॉवेल पढ़ते नजर आते हैं। इस सीन के प्रजेंटेशन को लेकर नॉवेल के राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक ने आपत्ति जताई है। राइटर ने की सीन हटाने की मांग दरअसल सीन में कुलभूषण खरबंदा जो नॉवेल पढ़ रहे हैं उसका नाम 'धब्बा' है। इसमें इरॉटिक वॉइसओवर किया गया है। नॉवेल के राइटर का कहना है कि वॉइसओवर 'धब्बा' के ओरिजनल टेक्स्ट से बिल्कुल अलग है। उन्होंने इसे कॉपीराइट ऐक्ट का भी उल्लंघन बताया है। साथ ही प्रॉडक्शन हाउस को लिखकर इस सीन को हटाने की मांग की है। सुरेंद्र मोहन ने कहा, कर देंगे मुकदमा मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेंद्र मोहन पाठक का कहना है, मैं नोटिस पर उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। अगर दिए गए एक हफ्ते में उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो मैं दिल्ली हाई कोर्ट में '' के मेकर्स के खिलाफ मुकदमा कर दूंगा। राइटर ने यह भी बताया कि उनको तो इस बारे में पता तक नहीं था। यह बात कुछ फैन्स के जरिये पता चली। लोग सोचेंगे फिर गया है नॉवेल राइटर का दिमा...

कंगना ने की इन महिलाओं की तारीफ, लिखा- कैक्टस की तरह जीतीं मगर गुलाब दिखती हैं

Image
बॉलिवुड की उन सिलेब्स में से हैं जो अपनी बात लोगों के सामने रखने से नहीं झिझकतीं। वह कई मुद्दों पर आवाज उठाती रहती हैं, जिसकी तारीफ उनके फैन्स भी करते हैं। रीसेंटली उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें वह रेगिस्तान की महिलाओं की तारीफ करती नजर आ रही हैं। कंगना ने लिखा, एक रेगिस्तानी महिला बनिए कंगना ने ट्विटर पर लिखा, रेगिस्तान की महिलाओं के लिए तारीफ का पोस्ट, बेरंग और वंचित इलाके से उन्होंने जीवन निकाला, जीवन बचाने और खाना बनाने के लिए पानी संरक्षित करने के कई तरीके विकसित किए। सबसे खास बात वे गाती और नाचती भी हैं, वे कैक्टस की तरह जीवन जीती हैं लेकिन गुलाब की तरह दिखती हैं, एक रेगिस्तानी महिला बनिए। कंगना ने भाई की शादी में जमाया रंग कंगना ने जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्होंने हाल ही में भाई करण की शादी अटेंड की थी। इसके कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आए थे। 'तेजस' पर काम शुरू, 'धाकड़' में आएंगी नजर कंगना ने अपने अगले प्रॉजेक्ट 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखाई देंगी। वह फिल्म क...

'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा ने किया मजेदार पोल डांस, वायरल हो रहा यह वीडियो

Image
कृति खरबंदा ने कल गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 'हाउसफुल 4' ऐक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह डांस वीडियो उन्हें चैलेंज में मिला है। कृति खरबंदा को अपने बर्थडे पर खूब सारी बधाइयां मिली हैं, जिसकी कई झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। अपने बर्थडे से ठीक पहले कृति खरबंदा ने पोल डांस का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कृति ने इसे शेयर करते हुए बताया है कि यह डांस चैलेंज उन्हें पुलकित सम्राट ने दिया है। इस वीडियो को 16 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। पुलकित सम्राट ने अपने को-स्टार्स और फैंस को #तैश बस्टर चैलेंज दिया था, जिसे कृति खरबंदा ने एक्सेप्ट किया है। फिल्म 'तैश' ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज हो रही है, जिसमें पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख और जिम सरभ हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift....

बेटे की फरमाइश पर शिल्पा शेट्टी ने जो बनाया, उसका वीडियो फैन्स को भी दिखाया

Image
शिल्पा शेट्टी बॉलिवुड की उन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से जमकर शेयर किया करती हैं। पूजा-पाठ से लेकर घर के सदस्यों की तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करती हैं शिल्पा शेट्टी। उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सीक्रेट रेसिपी शेयर कर रही हैं। शिल्पा ने बेटे की फरमाइश पर बनाना केक बनाया और इस हेल्दी केक की रेसिपी उन्होंने फैन्स से भी शेयर की है। इस वीडियो में शिल्पा लजीज केक बनाने की तैयारी करती हैं और इसे बनाने में इस्तेमाल होनेवाली सारी डीटेल भी बता रही हैं। शिल्पा ने बनाना केक की क्विक और इज़ी रेसिपी शेयर की है। बता दें कि शिल्पा करीब 13 साल के लंबे गैप के बाद 'हंगामा 2' से एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए शिल्पा पिछले दिनों मनाली में थीं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HPGWE5

VIDEO: रोहनप्रीत ने रिसेप्शन में गाया ऐसा गाना, मतलब समझ आया तो छूटी नेहा कक्कड़ की हंसी

Image
नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत की दुलहनिया बन चुकी हैं। शादी के पहले से लेकर शादी के बाद तक उनके ढेरों वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। दोनों सिंगर्स की शादी एकदम म्यूजिकल रही। नेहा और रोहन सेरिमनीज के बीच नाचते-गाते रहे। उनके रिसेप्शन का एक प्यारा वीडियो सामने आया है। इसमें रोहन पंजाबी गाना गाते दिख रहे हैं और नेहा ने उनसे इसका मतलब पूछा है। नेहा ने रोहनप्रीत से पूछा गाने का मतलब वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत को फैमिली और फ्रेंड्स ने घेर रखा है। रोहन हाथ में माइक लिए हैं और गाने की कुछ लाइन्स गुनगुनाते हैं। इस पर नेहा उनसे बोलती हैं, इसका मतलब समझाओ। रोहन जवाब देते हैं, मैं आपका हूं और आप मेरे हो कभी छोड़ के ना जाना नहीं तो जान से मार दूंगा। लोग नहीं कर पा रहे थे शादी पर यकीन रोहन के ऐसा कहते ही नेहा जोर से हंस पड़ती हैं। नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर उनके फैन्स में लास्ट तक सस्पेंस रहा। शादी वाले दिन तक लोग सोचते रहे कि शायद यह उनकी और रोहन की किसी म्यूजिक ऐल्बम को लेकर प्रमोशनल स्ट्रैटजी है। छाए हैं वेडिंग सेरिमनीज के फोटो, वीडियोज नेहा और रोहन प्रीत ने दिल्ली में गुरुद्वारे में की...

Bigg Boss 14: क्‍या ऐजाज खान ने राहुल वैद्या को दिया धोखा? जान की सांसें भी अटकीं

Image
'बिग बॉस 14' में गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी 'तबादले' की बात होगी। इस टास्‍क के दौरान घर के कैप्‍टन ऐजाज खान को यह अध‍िकार दिया गया है कि वह रेड ज़ोन के सदस्‍यों को ग्रीन ज़ोन में ला सकते हैं। लेकिन इसके बदले ग्रीन ज़ोन के किसी सदस्‍य को रेड ज़ोन में भेजना होगा। टास्‍क के दौरान ऐजाज की मुश्‍क‍िलें बढ़ने वाली हैं, क्‍योंकि राहुल वैद्या जहां एक और जैस्‍म‍िन भसीन पर गंभीर आरोप लगाने वाले हैं, वहीं ऐजाज की खास पवित्रा पूनिया भी रुबिना दिलैक पर हमला बोलने वाली हैं। Bigg Boss 14 में शुक्रवार को फिर 'तबादले' की बात होगी। लेकिन कैप्‍टन Eijaz Khan के लिए यह मुश्‍क‍िलों से भरी होगी। ऐसा इसलिए कि पहले जहां वह कविता कौश‍िक के इल्‍जामों से आहत हैं, वहीं Pavitra Punia अब Rubina dilaik पर गंभीर अरोप लगाने वाली हैं। Rahul Vaidya भी Jasmin Bhasin को टारगेट करेंगे। 'बिग बॉस 14' में गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी 'तबादले' की बात होगी। इस टास्‍क के दौरान घर के कैप्‍टन ऐजाज खान को यह अध‍िकार दिया गया है कि वह रेड ज़ोन के सदस्‍यों को ग्रीन ज़ोन में ला सकत...