VIDEO: विकी कौशल के पीछे पड़ गई लड़की, कोरोना के बावजूद पूरी करनी पड़ी एक विश
बॉलिवुड में अपनी मजबूत जगह बना चुके हैं। विकी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। खासकर लड़कियों के बीच उनका काफी क्रेज है। रीसेंटली सड़क पर इसका सुबूत भी देखने को मिल गया। कोरोना के आतंक के बीच भी एक फीमेल फैन ने उनको सेल्फी के लिए मना लिया। नहीं हो पाया फोटो सेव विकी कौशल को सड़क पर देख एक लड़की उनको सेल्फी के लिए कन्विंस करती है। विकी मास्क हटाकर सेल्फी क्लिक भी कर लेते हैं लेकिन फोटो सेव ना हो पाने की वजह से वह वापस आ जाती है। जबरदस्त बॉडी में पोस्ट की तस्वीर विकी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। रीसेंटली उन्होंने अपनी वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उनकी जबरदस्त बॉडी नजर आ रही है। फैन्स इसे उनकी फिल्म की तैयारी मान रहे हैं। विकी कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' इस साल अक्टूबर में रिलीज होनी थी लेकिन इसको अगले साल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। विकी करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TCZ3zK
Comments
Post a Comment