मराठी पर जान के बयान पर कुमार सानू बोले- मुंबई मेरी योशदा मां...
बॉलिवुड के जाने-माने सिंगर के सबसे छोटे बेटे टीवी के चर्चित रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 का हिस्सा हैं। जान ने एक एपिसोड के दौरान निक्की तंबोली और राहुल वैद्य को मराठी बोलने से मना किया था। जान ने निक्की से कहा था कि मराठी में बात मत कर मुझे चिढ़ मचती है। यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। हालांकि, बाद में जान ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली। अब इस मामले पर उनके पिता कुमार सानू की प्रतिक्रिया आई है। कुमार सानू ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'जान कुमार सानू के बिग बॉस में जाने में उनका कोई हाथ नहीं है। जान बिग बॉस में जा रहा है ये उसने जब मुझे बताया तो मैंने मना कर दिया था क्योंकि मुझे लगता था कि ये एक विवादास्पद शो है। ये शो आप आपको फेमस करता है लेकिन आपको बदनाम भी करेगा। क्योंकि कुछ लोग आपके सपॉर्ट में हैं कुछ लोग आपके खिलाफ भी हैं। बाद में जान ने मुझे फोन किया और बताया कि यह उनका अंतिम निर्णय है। तो ये गलत है कि मैंने कोई हेल्प की बिग बॉस में जाने के लिए। ये उनकी मम्मी रीटा भट्टाचार्या का सपॉर्ट है और आज वो जो कुछ भी है वो अपनी मम्मी की वजह से है।' कुमार सानू ने कहा कि वह हमेशा अपने परिवार के संपर्क में रहे हैं लेकिन उनकी एक्स वाइफ और उनके बेटे खुद अपने फैसले करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हां, बेशक मैंने तीनों बेटों के साथ डिनर किया है, कभी-कभी मैं जान कुमार सानू को खरीदारी के लिए ले जाता हूं। उन्होंने बचपन से सिंगिंग सीखी है और पहले भी रिऐलिटी शो में हिस्सा लिया है। मैं टच में हूं लेकिन उनके सभी फैसले अपने हैं और उनकी मां के हैं।' यह भी पढ़ेंः जान कुमार सानू के हालिया विवाद के बारे में बात करते हुए कुमार सानू ने कहा, 'जान ने अंजाने में मराठी भाषा के लिए जो बोला वो सरासर गलत है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर बंगाल मेरी देवकी मां है जिसने मुझे जन्म दिया है तो मुंबई मेरी योशदा मां है, जिसने मुझे मेरी आजीविका, मुझे रोजी-रोटी दी, मान-सम्मान दिया। मैं मां मुंबा देवी में आस्था रखता हूं क्योंकि मेरा मानना है यहां वो ही टिक सकता है जिसको मां मुंबा देवी अशीर्वाद देती हैं। इस जगह के किसी भी कद के कलाकार को मुंबई के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि इस शहर ने सभी को बहुत कुछ दिया है। मुंबई ने बहुतों की जिंदगी बनाई है।' कुमार सानू ने साल 1994 में तलाक ले लिया था और 20 साल पहले सलोनी से शादी की थी। उनकी पत्नी और दो बेटियां अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं। कुमार सानू ने कहा, संयोग की बात है मेरी बेटी शैनॉन भी एक मराठी ब्राह्मण परिवार से है। मैंने उसे एक अनाथालय से गोद लिया था जब वह सिर्फ एक महीने की थी। अब वह निर्भर है और कॉलेज में है और अमेरिका में एक फेमस सिंगर और गीतकार हैं। मेरी पत्नी के पास नौकरी है और मेरी छोटी बेटी पढ़ रही है। वे इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मैं अमेरिका में रहूं लेकिन मुंबई से जो लगाव है वो मुझे जाने नहीं देता। अब जब तबियत ठीक नहीं रहेगी तब तो जाना ही पड़ेगा लेकिन फिर भी मैं मुंबई को बहुत मिस करूंगा।' यह भी पढ़ेंः कुमार सानू ने आगे कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जान कुमार सानू खुद को साबित करने के लिए बिग बॉस में गया था और उस पर ध्यान लगाना चाहिए। वह बहुत अच्छा लड़का है, वह हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करता है। रीता जी ने जान को बहुत अच्छे संस्कार दिए है। लेकिन राहुल उसको बार-बार क्यों याद दिला रहे हैं कि उसके पैरंट्स अलग हो गए हैं? भावनाओं के साथ खेलना बहुत गलत है। मुझे यकीन है कि राहुल के माता-पिता इस बात को समझेंगे। हालांकि, राहुल एक बेहतरीन सिंगर है और वो भी मेरे बेटे की तरह है। वह बहुत अच्छा लड़का है, पता नहीं कि वह ऐसा क्यो बोल रहा है। वह बिग बॉस के घर के अंदर है और शायद वह यह सब टीआरपी के लिए कर रहा हो, मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि बिग बॉस की वोटिंग पूरी तरह से पब्लिक के हाथ में है ताकि पब्लिक की मर्जी किसको रखे किसको निकाले। मेरी नजर में पब्लिक रियल जज है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2G9NNI9
Comments
Post a Comment