'लक्ष्‍मी बम' पर भड़के मुकेश खन्‍ना, पूछा- क्‍या 'अल्‍लाह बम' या 'बदमाश जीसस' नाम रख सकते हैं?

'महाभारत' के भीषम पितामह यानी मुकेश खन्‍ना भले ही इन दिनों घर बैठे हों, लेकिन उन्‍हें लाइमलाइट में रहना अच्‍छे से आता है। मुकेश खन्‍ना आए दिन किसी न किसी पर बरसते रहते हैं। बीते दिनों 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस' पर बिफरे मुकेश खन्‍ना ने अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर गुस्‍सा जाहिर किया है। यह फिल्‍म पहले से ही 'लव जिहाद' के मुद्दे को लेकर विवादों में है, ऐसे में 9 नवंबर को फिल्‍म की रिलीज से पहले मुकेश खन्‍ना ने ठंडी पड़ चुकी विवाद की राख को नए सिरे से हवा देने का काम किया है।

Mukesh Khanna slams Laxmmi Bomb Title asks can you name any film Allah Bomb: दिग्‍गज ऐक्‍टर मुकेश खन्‍ना एक बार गुस्‍सा हो गए हैं। इस पर बार उनका गुस्‍सा अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर निकला है। यह फिल्‍म जहां एक ओर 9 नवंबर को रिलीज हो रही है, वहीं मुकेश खन्‍ना ने फिल्‍म के नाम को लेकर फिल्‍ममेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है।


'लक्ष्‍मी बम' पर भड़के मुकेश खन्‍ना, पूछा- क्‍या 'अल्‍लाह बम' या 'बदमाश जीसस' नाम रख सकते हैं?

'महाभारत' के भीषम पितामह यानी मुकेश खन्‍ना भले ही इन दिनों घर बैठे हों, लेकिन उन्‍हें लाइमलाइट में रहना अच्‍छे से आता है। मुकेश खन्‍ना आए दिन किसी न किसी पर बरसते रहते हैं। बीते दिनों 'द कपिल शर्मा शो' और 'बिग बॉस' पर बिफरे मुकेश खन्‍ना ने अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर गुस्‍सा जाहिर किया है। यह फिल्‍म पहले से ही 'लव जिहाद' के मुद्दे को लेकर विवादों में है, ऐसे में 9 नवंबर को फिल्‍म की रिलीज से पहले मुकेश खन्‍ना ने ठंडी पड़ चुकी विवाद की राख को नए सिरे से हवा देने का काम किया है।



'लक्ष्‍मी बम को डिफ्यूज करने की जरूरत है'
'लक्ष्‍मी बम को डिफ्यूज करने की जरूरत है'

बीते दिनों जब 'लक्ष्‍मी बम' का ट्रेलर रिलीज हुआ, तभी से इस फिल्‍म पर विवादों का साया मंडराने लगा। पहले आरोप लगा कि फिल्‍म में किन्‍नरों को मजाक बनाया गया है, वहीं बाद में इसकी कहानी को 'लव जिहाद' के ऐंगल से जोड़ दिया गया। फिल्‍म के बायकॉट की भी मांग की गई। वहीं अब, मुकेश खन्‍ना ने फिल्‍म के नाम यानी 'लक्ष्‍मी बम' पर भी आपत्त‍ि जता दी है। हालांकि, उन्‍होंने पहले तो यह कहा कि अभी सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है, ऐसे में फिल्‍म पर बैन लगाने की बात बेमानी है। लेकिन अंत में यह भी कहा है कि इसे डिफ्यूज करने की जरूरत है।



इंस्‍टाग्राम पर जाहिर की है नाराजगी
इंस्‍टाग्राम पर जाहिर की है नाराजगी

मुकेश खन्‍ना ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म का पोस्‍ट शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखा है। अपनी नाराजगी जताते हुए टीवी के 'शक्‍त‍िमान' ने लिखा है, 'क्‍या लक्ष्‍मी बम टाइटल से कोई फिल्‍म रिलीज होनी चाहिए? इस पर पूरे देश में बहस छ‍िड़ी हुइ है। कुछ लोग फिल्‍म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। मुझसे पूछो तो फिल्‍म बैन जायज नहीं है। क्‍योंकि किसी ने फिल्‍म अभी देखी नहीं है। सिर्फ ट्रेलर देखा है। फिल्‍म अभी बाकी है।'



'जब अल्‍लाह बम नाम नहीं तो लक्ष्‍मी बम कैसे'
'जब अल्‍लाह बम नाम नहीं तो लक्ष्‍मी बम कैसे'

मुकेश खन्‍ना ने अपने पोस्‍ट की शुरुआत तो फिल्‍म को सपोर्ट करते हुए की है, लेकिन उन्‍होंने आगे लिखा है, 'इसलिए टाइटल की ही बात करते हैं। लक्ष्‍मी के आगे बम जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्श‍ियल फायदे की सोच लगती है ये। क्‍या इसे अनुमति देनी चाहिए? यकीनन नहीं! क्‍या आप अल्‍लाह बम या बदमाश जीसस फिल्‍म का नाम रख सकते हैं? यकीनन नहीं!! तो फिर लक्ष्‍मी बम कैसे!!!'



'ये होता आया है... इसे रोकना पड़ेगा'
'ये होता आया है... इसे रोकना पड़ेगा'

वह आगे लिखते हैं, 'ये धृष्‍टता फिल्‍मी लोग इसलिए करते हैं कि वो जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा। लोग चिल्‍लाएंगे। फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन लगे हाथों फिल्‍म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्‍म तो रिलीज होनी ही है। लोग टूट पड़ेंगे फर्स्‍ट डे थ‍िएटर पर देखने के लिए कि क्‍या है इस फिल्‍म में? क्‍या है फिल्‍म के टाइटल का मतलब? ये होता आया है... होता रहेगा... इसे रोकना पड़ेगा!'



'इनलोगों को हिंदुओं का रत्तीभर पर खौफ नहीं'
'इनलोगों को हिंदुओं का रत्तीभर पर खौफ नहीं'

मुकेश खन्‍ना ने आगे जनता से अपील करते हुए लिखा है, 'ये जनता जर्नादन ही कर सकती है। एक बात तो साफ है। ये कमर्श‍ियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ रत्ती भर भी नहीं है। वो उन्‍हें सहिष्‍णु मानते हैं। सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्‍हें पता है कि किसी और धर्म या संप्रदाय से ये पंगा लेकर के बताओ तलवारें निकल आएंगी। तलवारें!!! इसलिए उनको लेकर फिल्‍म के टाइटल नहीं बनते।'



'ये हिट करवाने का पैंतरा है, डिफ्यूज करो इसे'
'ये हिट करवाने का पैंतरा है, डिफ्यूज करो इसे'

ऐक्‍टर ने पोस्‍ट के अंत में लिखा है, 'कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्‍लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता है, नहीं भी हो सकता। लेकिन फिल्‍मों में 40 साल बीताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं कि हर प्रड्यूसर अपनी फिल्‍म को हिट देखना चाहता है। इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्‍मी बम उन्‍हीं में से एक है। डिफ्यूज करो इसे!!!'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mvB6Hc

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार