जानें, काजल अग्रवाल से शादी रचाने वाले गौतम अग्रवाल के बारे में सबकुछ

काजल अग्रवाल आज 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। 'स्पेशल छब्बीस', 'सिंघम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्मों में काफी पॉप्युलर हैं। जहां काजल इंडस्ट्री में काफई जाना-पहचाना नाम हैं, वहीं गौतम के बारे में लोग कम ही जानते हैं। आइए, बताते हैं कौन हैं गौतम किचलू और क्या काम करते हैं वह। इस महीने की शुरुआत में ही काजल अग्रवाल ने अपनी शादी को लेकर अनाउंसमेंट किया। हालांकि, काजल का कहना है कि शादी के बाद भी वह फिल्में करती रहेंगी। काजल और गौतम के अफेयर के बारे में लोगों को पहले से कुछ भी ज्यादा नहीं पता था।
  1. कौन हैं काजल अग्रवाल के हसबैंड गौतम किचलू?गौतम एक बिजनसमैन हैं। इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग'( Discern Living) के फाउंडर हैं।
  2. गौतम ने कहां से की है पढ़ाई?Cathedral & John Connon School से पढ़ाई कर चुके गौतम टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने अपना हायर स्टडीज़ मेसाचुएट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका से की है। इसके बाद INSEAD फ्रांस से बिजनस की पढ़ाई की।
  3. बिजनस से पहले क्या काम करते थे?अपनी इंटीरियर डिजाइन कंपनी से पहले गौतम FabFurnish के वाइस प्रेसिडेंट और lifestyle brand, The Elephant Company के सीईओ थे।
  4. गौतम की कंपनी का नाम?गौतम की कंपनी डिजाइन हाउस, 'रूम्स' है, जो फर्नीचर, डेकोर आइटम, पेंटिग्स और अन्य हाउसहोल्ड जैसे सामान बेचती है।
  5. सोशल मीडिया पर कितने ऐक्टिव हैं गौतम?गौतम सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उनके पोस्ट का अंदाज काफी अलग होता है। गौतम ने अपने नए घर के इंटीरियर की तस्वीरें शेयर की थी, जहां वह काजल के साथ रहेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ozbAma

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार