Avengers फेम स्कारलेट जोहैनसन ने कॉलिन जोस्ट से की गुपचुप शादी, एक बच्चे की मां हैं 'ब्लैक विडो'
स्कारलेट जोहैनसन (35 साल) की तीसरी शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कमीडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' ऐक्ट्रेस स्कारलेट जोहैनसन ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। चर्चा है कि स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है। यहां बता दें कि दोनों साल 2017 से ही एक-दूसरो को डेट कर रहे थे। जोस्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। Meals on Wheels के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिसपर लिखा है- जोस्ट मैरिड। फैन्स इस कपल को बधाइयां देने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहैनसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनल्ड्ज़ से शादी रचाई थी। यह शादी केवल 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए। इसके बाद साल 2014 में स्कारलेट की लाइफ में आए Romain Dauriac और यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा Rose Dorothy Dauriac भी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HQelip
Comments
Post a Comment