Bigg Boss 14 Preview 30 Oct 2020: फूट फूटकर रोए ऐजाज खान, कहा- इसलिए रिलेशन में नहीं पड़ता

'' में कैप्‍टेंसी टास्‍क के लिए खूब घमासान मचा। आख‍िरकार ऐजाज खान कप्‍तान बन गए। लेकिन कप्‍तान बनते ही उनकी कविता कौश‍िक से भ‍िड़ंत हो गई। ऐजाज जहां कविता को अब तक अपना जिगरी दोस्‍त मानते थे, वहीं कविता ने उनपर कड़े इल्‍जाम लगाए। इसका असर यह हुआ कि ऐजाज खान टूट गए। वह फूट फूटकर रोने लगे। 'बिग बॉस' में शुक्रवार को एपिसोड थोड़ा इमोशनल होने वाला है। जबकि 'तबादले' का टास्‍क भी जारी है। निक्‍की के सामने फूट फूटकर रोए ऐजाज खान मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें ऐजाज खान रोते हुए नजर आ रहे हैं। निक्‍की तंबोली उनका ढाढ़स बांध रही हैं। कविता कौश‍िक के इल्‍जामों से आहत ऐजाज कह रहे हैं कि उनका दिल टूट गया है। वह रोते हुए कहते हैं, 'ये कहती है कि मैंने इसको यूज किया है। इसने मेरा दिल तोड़ दिया रे। सच में मेरे में कोई कमी है। मेरा भाई बराबर बोलता है। इसलिए मैं कभी रिलेशन में नहीं पड़ता रे।' शुक्रवार को फिर है तबादले की बारी शो में जहां शुक्रवार को एक ओर इमोशनल माहौल बनने वाला है, वहीं इस बात की उत्‍सुकता भी है कि 'तबादले' के टास्‍क में और कौन से सदस्‍य ग्रीन ज़ोन से रेड ज़ोन में जाते हैं। गुरुवार के एपिसोड में निक्‍की तंबोली अब ग्रीन ज़ोन में आ गई हैं, जबकि उनकी जगह कविता कौश‍िक अब रेड ज़ोन में है। शुक्रवार को राहुल वैद्या और जैस्‍म‍िन भसीन के बीच भी तबादले की टक्‍कर होनी है। जबकि जान कुमार सानू और निशांत मल्‍कानी में भी तर्क-वितर्क होगा। पवित्रा पूनिया के पास भी रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में आने का मौका है। क्‍या पवित्रा, राहुल और जान को ग्रीन ज़ोन में लाएंगे ऐजाज? देखना दिलचस्‍प होगा कि ऐजाज खान शुक्रवार को पवित्रा, राहुल और जान में से किन-किन को रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में लाते हैं और उनकी जगह क्‍या जैस्‍म‍िन और निशांत भी रेड ज़ोन में चले जाते हैं। रेड ज़ोन में जाने का मतलब है कि वह सदस्‍य 'घर से बेघर होने' यानी इविक्‍शन के लिए भी नॉमिनेट हो जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HNS6Jw

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार