कोरोना ने ली गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया की जान
का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाखों लोगों की जान ले चुके इस वायरस ने अब गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार की भी जान ले ली है। नरेश कोरोना का शिकार हो गए थे और उनका इलाज अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में पिछले 4-5 दिनों से चल रहा था। वह 77 साल के थे। गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में नरेश के निधन के बाद शोक की लहर छा गई है। नरेश कनोडिया के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया है। गुजराती फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले नरेश कनोडिया के बड़े भाई महेश कनोडिया का भी दो दिन पहले ही निधन हुआ था। वह गुजराती फिल्मों के मशहूर गीतकार थे। महेश कनोडिया के निधन पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताया था। नरेश कनोडिया ने 70, 80 और 90 के दशक में बहुत सी सफल गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने एक हिंदी फिल्म 'छोटा आदमी' में भी काम किया था। नरेश केवल फिल्मों मे ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय थे। नरेश ने पाटन सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। नरेश के भाई महेश 5 बार बीजेपी सांसद रह चुके हैं जबकि उनकी बेटी हितु कनोडिया भी बीजेपी की विधायक हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37EHKXw
Comments
Post a Comment