'मिर्जापुर' पर बढ़ा बवाल, MP अनुप्रिया पटेल को 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी ने दिया जवाब
दो साल के लंबे इंतजार के बाद पॉप्युलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' हाल ही में रिलीज हुई है। दर्शकों को वेब सीरीज का दूसरा पार्ट काफी पंसद आ रहा है लेकिन इसके साथ विवाद जुड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले यूपी के जिले मिर्जापुर से एमपी अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। अब वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का इस विवाद पर बयान आया है। अनुप्रिया पटेल ने कही थी यह बात अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।' अनुप्रिया पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।' जानें, पकंज त्रिपाठी ने क्या कहा अब पंकज त्रिपाठी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने डीएनए के साथ बातचीत में कहा, 'हर एपिसोड की शुरुआत से पहले एक डिस्क्लेमर आता है जिसमें लिखा होता है कि मिर्जापुर एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी इंसान या जगह से कोई लेना-देना नहीं है। मैं एक ऐक्टर हूं और मैं इससे ज्यादा इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। इसके अलावा मैं ये भी बताना चाहता हूं कि मिर्जापुर सीरीज में अगर क्रिमिनल्स हैं तो इसमें रामाकांत पंडित नाम का हीरो भी है जो शहर के लिए अच्छा काम करना चाहते हैं।' 'मिर्जापुर 2' की जबरदस्त स्टारकास्ट 'मिर्जापुर 2' में पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बताते चलें कि सीरीज का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को स्ट्रीम किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37TSLEl
Comments
Post a Comment