सुशांत केस: बहनों को लगा CBI से गिरफ्तारी का डर, बॉम्बे हाई कोर्ट में की अपील
के केस में नया ट्विस्ट नजर आ रहा है। सुशांत की बड़ी बहनों प्रियंका और मीतू सिंह को की गिरफ्तारी का डर लग रहा है। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करते हुए जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है। सुशांत की बहनों के खिलाफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अपनी याचिका में उन्होंने रिया की एफआईआर को रद्द किए जाने और अंतरिम राहत दिए जाने की मांग की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एमएस करणी ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा कि मामले में सुनवाई की इतनी जल्दी क्या है? इसके जवाब में सुशांत की बहनों के वकील माधव थोराट ने कहा कि पहले ही याचिकाकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और वह मामले में आरोपी बनाए गए हैं ऐसे में उन्हें किसी भी समय गिरफ्तारी का डर है। वकील माधव थोराट के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई और मुंबई पुलिस के वकील अनिल सिंह से बुधवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले पर अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी। बता दें कि सितंबर में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैर-कानूनी तरीके से सुशांत को दवाएं देने का केस दायर किया था। रिया ने अपनी शिकायत में प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार को आरोपी बनाया है। यह एफआईआर बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी और बाद में इसे सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kABUK9
Comments
Post a Comment