Bigg Boss 14: यदि राहुल वैद्या को नेपोटिज्‍म से इतना ही कष्‍ट है तो फिर ये 5 बातें क्‍यों हुईं?

'बिग बॉस' के इतिहास में यह पहली बार है जब शो पर नेपोटिज्‍म के आरोप लगे हों। खास बात यह है कि आरोप घर के अंदर ही मौजूद कंटेस्‍टेंट ने लगाए हैं। सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान राहुल वैद्या ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्‍म को लेकर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि उन्‍हें नेपोटिज्‍म से नफरत है और जान उसी के बूते शो का हिस्‍सा बने हैं। राहुल के इस बयान के बाद दो बातें हुई हैं। एक तो घर के अंदर ही उनके बयान की आलोचना हुई है और कंटेस्‍टेंट्स बयान पर दो हिस्‍सों में बंट गए हैं। दूसरा सोशल मीडिया भी दो हिस्‍सों में बंट गया। एक राहुल के सपोर्ट में, दूसरा उनके विरोध में। कई यूजर्स राहुल वैद्या को दिलेर बता रहे हैं। उनकी हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं कि उन्‍होंने 'बिग बॉस' में रहते हुए शो में हो रहे पक्षपात को उजागर किया है। लेकिन क्‍या वाकई ऐसा है?

5 questions Rahul Vaidya should answer before accusing Jaan Kumar Sanu for Nepotism: राहुल वैद्या ने जान कुमार सानू और बिग बॉस पर नेपोटिज्‍म के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इस कारण पहली बार वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी रहे हैं, लेकिन वह दूध के धुले नहीं हैं। यदि उन्‍हें नेपोटिज्‍म के कष्‍ट है तो फिर ये पांच बातें क्‍यों हुई हैं?


Bigg Boss 14: यदि राहुल वैद्या को नेपोटिज्‍म से इतना ही कष्‍ट है तो फिर ये 5 बातें क्‍यों हुईं?

'बिग बॉस' के इतिहास में यह पहली बार है जब शो पर नेपोटिज्‍म के आरोप लगे हों। खास बात यह है कि आरोप घर के अंदर ही मौजूद कंटेस्‍टेंट ने लगाए हैं। सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान राहुल वैद्या ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्‍म को लेकर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि उन्‍हें नेपोटिज्‍म से नफरत है और जान उसी के बूते शो का हिस्‍सा बने हैं। राहुल के इस बयान के बाद दो बातें हुई हैं। एक तो घर के अंदर ही उनके बयान की आलोचना हुई है और कंटेस्‍टेंट्स बयान पर दो हिस्‍सों में बंट गए हैं। दूसरा सोशल मीडिया भी दो हिस्‍सों में बंट गया। एक राहुल के सपोर्ट में, दूसरा उनके विरोध में। कई यूजर्स राहुल वैद्या को दिलेर बता रहे हैं। उनकी हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं कि उन्‍होंने 'बिग बॉस' में रहते हुए शो में हो रहे पक्षपात को उजागर किया है। लेकिन क्‍या वाकई ऐसा है?



पहली बार चर्चा में हैं राहुल वैद्य, थैंक्‍स टू 'नेपोटिज्‍म'
पहली बार चर्चा में हैं राहुल वैद्य, थैंक्‍स टू 'नेपोटिज्‍म'

जरा तसल्‍ली से समझ‍िए। 'बिग बॉस 14' को अब तीन हफ्ते हो गए हैं। 24 दिनों में यह पहली बार है, जब राहुल वैद्या सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। अभी तक वह शो के सबसे कमजोर कंटेस्‍टेंट्स में शुमार रहे हैं। लेकिन उनके एक बयान ने उनके लिए समर्थक ढूंढ़ लिए। जान कुमार सानू ने खुद भी नॉमिनेशन के दौरान राहुल पर पलटवार किया। कहा कि उन्‍हें गर्व है कि वह कुमार सानू के बेटे हैं। साथ ही यह भी बताया कि वह बहुत छोटे थे जब उनके पिता और मां अलग हो गए थे। इसलिए उन्‍होंने अपना रास्‍ता खुद तय किया है। अब राहुल के आरोप और जान की सफाई के बीच कई सवाल खड़े होते हैं। कम से कम 5 ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब राहुल वैद्या को ही देना होगा।



1. नेपोटिज्‍म से परहेज है, तो जान से दोस्‍ती क्‍यों की?
1. नेपोटिज्‍म से परहेज है, तो जान से दोस्‍ती क्‍यों की?

'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का शो है। यहां हर कंटेस्‍टेंट अपनी पर्सनैलिटी दिखाने आता है। घर के ही सही, पर मुद्दों पर अपना पक्ष रखता है। राहुल वैद्या ने अगर नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठाया है और उन्‍हें इससे इतनी नफरत है तो फिर जान से उनकी दोस्‍ती को क्‍या कहा जाए? आज शो में राहुल और जान भले ही अलग-अलग खड़े हों, लेकिन शो की शुरुआत से ही जान कुमार सानू से राहुल वैद्या की खूब दोस्‍ती रही है। यदि वह अपने विचारों को लेकर इतने ही पक्‍के हैं तो कम से कम यह रवैया उन्‍हें शो शुरू होते ही दिखाना चाहिए था।



2. टास्‍क में जान की मदद को क्‍यों आए राहुल?
2. टास्‍क में जान की मदद को क्‍यों आए राहुल?

बीते करीब ढाई हफ्तों से राहुल वैद्या और जान कुमार सानू की दोस्‍ती थी। राहुल न सिर्फ काम में बल्‍क‍ि टास्‍क के दौरान भी जान को सपोर्ट करते नजर आए। यदि नेपोटिज्‍म ही जान को यहां लेकर आया है और राहुल मानते हैं कि वह इसके काबिल नहीं हैं तो फिर उन्‍होंने जान को शो के बारे में दर्जनों पर समझाया, टास्‍क में मदद की, निक्‍की का दिल जीतने में भी मदद की... ये सब क्‍यों?



3. तीन हफ्तों तक चुप क्‍यों थे राहुल वैद्या?
3. तीन हफ्तों तक चुप क्‍यों थे राहुल वैद्या?

सबसे बड़ा सवाल। राहुल वैद्या नेपोटिज्‍म को लेकर तीन हफ्तों तक चुप क्‍यों थे? ऐसा भी नहीं है कि जान कुमार सानू की वाइल्‍ड कार्ड एंट्री हुई है। राहुल और जान पहले दिन से शो में 'ब्रो कोड' फॉलो कर रहे हैं। फिर अचानक ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल वैद्या ने नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठाया। यह उनका विचार है या शो में पॉप्‍युलैरिटी हासिल करने और सुर्ख‍ियां बटोरने के लिए एक स्‍ट्रैटेजी? क्‍या राहुल ने यह पहले से सोच रखा था कि जब कुछ नहीं होगा तो नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठाकर अपने लिए बाहर की दुनिया से वोट बटोर लेंगे?



4. कहीं निक्‍की तंबोली तो नहीं है बड़ी वजह?
4. कहीं निक्‍की तंबोली तो नहीं है बड़ी वजह?

अब तक 'बिग बॉस 14' में जो भी हुआ है, उससे कुछ बातें तो साफ हैं। जान कुमार सानू, निक्‍की तंबोली को पसंद करते हैं। निक्‍की तंबोली, जान को अपनी सहुलियत के साथ इस्‍तेमाल करती हैं। लेकिन गाहे-बगाहे एक चीज और दिखती है और वह यह कि राहुल वैद्या भी निक्‍की को पसंद करते हैं। हालांकि, वह खुलकर कभी इसका जिक्र नहीं करते, लेकिन कोश‍िश यही करते हैं कि निक्‍की उनके साथ टाइम स्‍पैंड करे। अब से पहले जान, निक्‍की, निशांत और राहुल की चौकड़ी थी। जान और निशांत अब ग्रुप के साथ नहीं दिखते। इसलिए निक्‍की और राहुल साथ में ही बैठे रहते हैं। नॉमिनेशन से ठीक पहले निक्‍की ने राहुल को आकर यह भी कहा था कि जान ने स्‍मोकिंग एरिया में उन्‍हें गालों पर किस किया। कहीं यह जलन की भावना तो नहीं?



5. बॉटम थ्री का दर्द और सिंग‍िग टास्‍क में हार की टीस?
5. बॉटम थ्री का दर्द और सिंग‍िग टास्‍क में हार की टीस?

यह बात भी दिलचस्‍प है कि पहले हफ्ते से ही राहुल वैद्या शो में बॉटम थ्री में हैं। सारा गुरपाल के एविक्‍शन के दौरान भी हिना और गौहर ने राहुल और निशांत में से किसी को बाहर करने की इच्‍छा जाहिर की थी। राहुल को पता है कि वह अपनी इमेज के साथ शो में कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। हर बार बॉटम थ्री में जगह मिलती है। इन दिनों निक्‍की और छिटपुट झगड़ों के कारण ही फुटेज पा रहे हैं। गार्डन टास्‍क को छोड़ दें तो राहुल कहीं भी अपना दम नहीं दिखा पाए हैं। इसके अलावा सिंगिंग वाले टास्‍क में भी राहुल को तब बहुत बुरा लगा था, जब वह जान से हार गए थे। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्‍या राहुल अपनी जगह बनाने के लिए शो की एक और कमजोर कड़ी जान कुमार सानू को टारगेट कर रहे हैं? क्‍योंकि राहुल की तरह जान भी शो के सबसे कमजोर कंटेस्‍टेंट ही हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oryYlL

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार