किम शर्मा से ब्रेकअप पर पहली बार बोले 'तैश' ऐक्टर हर्षवर्धन राणे, बताया कौन है इसका जिम्मेदार

हाल ही में किम शर्मा अपनी एक Beach वाली तस्वीर को लेकर काफी चर्चा में छाई रहीं। अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने अपने ब्रेकअप को लेकर पहली बार खुलकर कुछ बातें कही हैं। हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म 'तैश' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिन्होंने पहली बार किम शर्मा से अपने रिश्ते के टूटने की वजह भी बताई है। एक वक्त था जब 'तेरी कसम' ऐक्टर हर्षवर्धन राणे 'मोहब्बतें' ऐक्ट्रेस किम शर्मा के प्यार में पूरी तरह से पागल थे। दोनों काफी लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। फिर एक वक्त आया जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया, लेकिन हर्षवर्धन ने कभी पब्लिक में अपने ब्रेकअप को लेकर कुछ भी नहीं कहा था। अब टाइम्सनाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत में हर्षवर्धन ने पहली बार खुल कर अपने टूटे रिश्ते की वजहों पर बात की है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि दोनों के बीच ऐसा क्या गड़बड़ हुआ कि उनके रिश्ते में दम तोड़ दिया। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेझिझक बातें करते हुए हर्षवर्धन ने इस रिश्ते के टूटने की वजह खुद को बताया है। हर्षवर्धन ने बताया कि उनके 'डीएनए' की वजह से किम के साथ उनका रिलेशनशिप नहीं चल पाया। उन्होंने कहा, 'जो गड़बड़ हुआ इसकी वजह मेरा डीएनए है। यह साफ है कि मैं पिछले 12 साल से सिंगल था। इसके पीछे कुछ वजह होगी क्योंकि बेवजह कुछ नहीं होता। मैंने उन्हें डेट करना शुरू किया और वह इस धरती की सबसे फ़न लविंग पर्सन हैं।' किम शर्मा के साथ बिताए पलों को याद करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, 'मैंने वाकई अपने शानदार पलों को जिया है। मुझे लगता है कि ये मेरा डीएनए है, मेरी संरचना है जिसे में जिम्मेदार ठहराता हूं। फिल्म रंग दे बसंती में एक डायलॉग है- आजादी मेरी दुल्हन है, वैसे ही मैं बोलूंगा कि सिुनेमा मेरी दुल्हन है। बस बिजॉय (नाम्बियार) सर बनाते रहे हैं फिल्में और यही मेरा रिलेशनशिप।' बता दें कि हर्षवर्धन ने बिना नाम के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा-'आपको शुक्रिया, आपके साथ सब कुछ बहुत अच्छा रहा, भगवान तुम्हें और मुझे आशिर्वाद दे, बाय।' बता दें कि दिसंबर 2017 में पहली बार हर्षवर्धन और किम के डेटिंग करने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद कई मौकों पर इन्हें साथ देखा गया था। बाद में इस कपल ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था। बाद में हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में भी अपनी रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार किया था। वैसे बता दें कि कभी क्रिकेटर युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड रहीं किम शर्मा की शादी कीनिया के बिजनसमैन अली पुंजानी से हुई थी लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। इसी साल किम की लाइफ में हर्षवर्धन की एंट्री हुई थी। इन दिनों हर्षवर्धन टीवी ऐक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है और एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। दोनों बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'तैश' में साथ नजर आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HzEmmf

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार