'लक्ष्मी बम' का नाम बदलने पर मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई इसकी खुशी

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। 'लक्ष्मी बम' के नाम बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऐक्टर ने भी आवाज उठाई थी। वहीं, अब फिल्म का नाम बदलने के बाद मुकेश खन्ना ने कहा कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बात मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी' कर दिया है। मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए। मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है। इसकी ताकत को हमने पहली बार सुशांत डेथ केस में महसूस किया था।’ यह भी पढ़ेंः बीते दिनों मुकेश खन्‍ना ने भी फिल्‍म 'लक्ष्‍मी बम' पर गुस्‍सा जाहिर किया था। उन्‍होंने पहले तो यह कहा कि अभी सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है, ऐसे में फिल्‍म पर बैन लगाने की बात बेमानी है। लेकिन अंत में यह भी कहा है कि इसे डिफ्यूज करने की जरूरत है। मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि लक्ष्‍मी के आगे बम जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्श‍ियल फायदे की सोच लगती है ये। क्‍या इसे अनुमति देनी चाहिए? यकीनन नहीं! क्‍या आप अल्‍लाह बम या बदमाश जीसस फिल्‍म का नाम रख सकते हैं? यकीनन नहीं! तो फिर लक्ष्‍मी बम कैसे! यह भी पढ़ेंः बताते चलें कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' को कुछ लोगों का आरोप है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। साथ ही एक वर्ग ने इसके नाम 'लक्ष्मी बम' पर ही आपत्ति दर्ज करते हुए इसे हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है। फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TB5umW

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार